You are here
Home > Jharkhand > वैश्विक महामारी के कठिन दौर में सेवामार्ग ही भक्तिमार्ग से ज्यादा जनकल्याणकारी – मनोज कुमार यादव

वैश्विक महामारी के कठिन दौर में सेवामार्ग ही भक्तिमार्ग से ज्यादा जनकल्याणकारी – मनोज कुमार यादव

झुमरीतिलैया । नगर परिषद क्षेत्र में लॉकडाउन के बाद से राष्ट्रीय जनता दल कोडरमा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार यादव द्वारा गरीबों एवं असहायों के बीच खाद्य एवं राहत सामग्रीयों का वितरण कार्य लगातार जारी है। मनोज कुमार यादव ने कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट के बीच मानवता एवं इंसानियत बचाने की मुहिम को जारी रखते हुए वार्ड नंबर 22, बरवाडीह, इंदरवाटांड एवं वार्ड नंबर 4 के लोगों के बीच खाद्य एवं राहत सामग्रियों का वितरण किया। सामग्रियों का वितरण करने के दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण से सावधानियां एवं सतर्कता बरतने की सलाह दी। उन्होंने इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोगों से अपील कर कहा कि अपने अपने घर में रहना ही इस बीमारी का एकमात्र इलाज है एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा वैश्विक महामारी के कठिन दौर में सेवामार्ग ही भक्तिमार्ग से ज्यादा जनकल्याणकारी है।

वार्ड नंबर 4 में वितरण करने के दौरान साथ में मौजूद रहे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश ने कहा कि इंसानियत को बचाने की लड़ाई में प्रत्येक नागरिक अपने-अपने दायित्व को बखूबी निभाने का आग्रह किया एवं मनोज कुमार यादव द्वारा निरंतर जनहित में किए जा रहे कार्यों की बहुत सराहना व प्रशंसा की। मौके पर राजेश कुमार यादव, दिनेश यादव, दीपक साव, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद सरफराज, बंटी सिन्हा, कल्लू रवानी आदि लोग उपस्थित रहे।

Top