You are here
Home > Koderma > संजीवनी अकादमी में बाल दिवस पर खेलकूद आयोजित

संजीवनी अकादमी में बाल दिवस पर खेलकूद आयोजित

चंदवारा:-प्रखंड के पिपराडीह स्टेशन रोड स्थित संजीवनी अकादमी में बाल दिवस मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें ग्रुप ए और ग्रुप बी के बीच क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर ग्रुप ए के कप्तान विवेक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर कुल 51 रन बनाते हुए ग्रुप बी को जीत के लिए 52 रन का लक्ष्य दिया जिसे ग्रुप बी की टीम ने 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल करते हुए विजय हुए।वहीं लड़कियों की ए औऱ बी ग्रुप के बीच कबड्डी का खेल खेला गया जिसमें ग्रुप ए की मुस्कान, राहत,मधु ने अच्छा खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 पॉइंट से विजयी घोषित हुई।वहीं जूनियर ग्रुप में चित्रकला व गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खेलकूद के उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक सह प्राचार्य संजीव कुमार के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरु के तस्वीर पर शिक्षकों के साथ संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर पुष्पर्पित कर की गई। शिक्षिका निधि ने बच्चों को बाल दिवस की महत्ता के बारे में बताया। छात्र विवेक ,आदित्य,रवि, मुस्कान ,लक्की और पिंकू ने भी भाषण के माध्यम से विचार रखे। नर्सरी के बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतिय जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। यह आयोजन शिक्षक मनोज कुमार, रूबी कुमारी व निधि कुमारी की देखरेख में हुआ। मौके पे सभी विजेता और उपविजेता समेत समस्त प्रतिभागी को निदेशक व प्राचार्य संजीव कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पे शिक्षक सनोज कुमार, संजीव कुमार बर्मा,मनोज कुमार,रूबी कुमारी, निधि कुमारी,स्वाति कुमारी सहित विद्यालय के कई अभिभावक और समस्त विद्यालय छात्र-छात्रा मौजूद थे।

Top