You are here
Home > Jharkhand > लॉक डाउन अवधि में अभिभावक रखें अपने बच्चों पर विशेष ध्यान, इंडोर खेल को दें तरजीह-तौफीक हुसैन

लॉक डाउन अवधि में अभिभावक रखें अपने बच्चों पर विशेष ध्यान, इंडोर खेल को दें तरजीह-तौफीक हुसैन


कोडरमा । भारत सरकार द्वारा देश और देशवासियों के हित में 21 दिनों का लिया गया लॉकडाउन एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय पहल है। संपूर्ण देश इस करोना COVID -19 महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है। जिसमें डॉक्टरों,पुलिस प्रशासन,सफाई कर्मियों के सराहनीय कर्तव्य,योगदान,त्याग व बलिदान को प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने सलाम किया है। साथ ही अभिभावकों और शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों से आग्रह व अपील किया है है की अपने स्कूल के हॉस्टल में उपस्थित विद्यार्थियों तथा विशेषकर कोचिंग सेंटर, कंप्यूटर सेंटर और जगह-जगह स्थित ट्यूशन प्वाइंट के क्लासेस (शिक्षण कार्य) को बंद रखें।पासावा के जिला सचिव तौफीक हुसैन ने कहा कि अभी भी मीडिया के माध्यम से ऐसी सूचनाएं आ रही हैं की कई स्थानों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से किए जा रहे हैं। वैसे शिक्षण संस्थानों को देशहित में और कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सजग नागरिक बनकर संस्थान की गतिविधि अविलंब बंद रखने की अपील शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों से की है।

अभिभावक बच्चों का रखें बेहतर ख्याल

पासावा जिला सचिव तौफीक हुसैन ने अभिभावकों से अपील किया कि लॉक डाउन अवधि में अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए उनके साथ रहे और उनके होम वर्क पर विशेष ध्यान दें। बाहर निकलने ना दें,आउटडोर खेल की जगह इंडोर खेलों की व्यवस्था करे। उन्हें अपने साथ घर पर ही इंगेज रखें। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आप किसी भी प्रकार से घरों के बाहर न जाए। आपके शिक्षण से संबंधित सिलेबस के विषयों को अतिरिक्त समय देखकर उसकी व्यवस्था बनाई जाएगी। केवल आप धैर्य के साथ अनुशासन का पालन करें। अभिभावक कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घड़ी-घड़ी साबुन,हैंड वॉश तथा सैनिटाइजर से हांथो को सैनिटाइज करायें और बच्चो को कोरोना से संबंधित लक्षणों को अवश्य बताएं। इस समस्या से संबंधित किसी प्रकार कि समस्या उत्पन्न होने पर चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग द्वारा दिए गए टोल फ्री व आवश्यक अनुसार पुलिस सेवा-112,एंबुलेंस सेवा102,यातायात सेवा103, अग्नि सेवा101,चाईल्ड लाइन/बाल शोषण सहायता-1098, महिला सहायता लाइन-1091, सड़क दुर्घटना-1073, आपदा प्रबंधन-108 इत्यादि जैसे दिए गए नंबरों पर अवश्य सूचित करें।

Top