You are here
Home > Jharkhand > वैश्विक महामारी में गरीब,वंचित और असहाय लोगों तक राशन मुहैया कराना सामाजिक दायित्व -रामधन यादव

वैश्विक महामारी में गरीब,वंचित और असहाय लोगों तक राशन मुहैया कराना सामाजिक दायित्व -रामधन यादव

मरकच्चो के अखबार हॉकरों के बीच राजद ने किया खाद्य सामग्री व हेल्थ किट का वितरण

मरकच्चो। कोडरमा में कोई भी गरीब व असहाय परिवार भूखा नही रहेगा। लॉकडाउन से प्रभावित लोगों तक राशन पहुंचाने के मामले राष्ट्रीय जनता दल काफी सक्रिय है। राजद परिवार की ओर से लगातार गरीब, असहाय और दैनिक मजदूरी करने वाले समेत अहले सुबह घर-घर अखबार पहुंचाने वालो के लिए राशन मुहैया कराई जा रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर झारखंड के आम अवाम की आवाज़ और चतरा लोकसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व प्रत्याशी सुभाष यादव के द्वारा खाद्य सामग्री मुहैया कराई गई है। खाद्य सामग्री व किट में आटा, दाल, सैनिटाइजर, साबुन, तेल, माश्क आदि का वितरण किया जा रहा है। गुरुवार को मरकच्चो प्रखंड के अखबार हॉकरों के बीच खाद्य सामग्री एवं हेल्थ किट का वितरण किया गया। राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि मानवसेवा की घड़ी है, वैश्विक महामारी में गरीब,वंचित और असहाय लोगों तक राशन मुहैया कराना सामाजिक दायित्व है। जिसे राजद परिवार बखूबी निभा रही है। उन्होंने कहा कि वरीय नेता सुभाष यादव के द्वारा राशन मुहैया कराई गई है,जिसका वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अखबार बेचने वाले हॉकर आम लोगों को खबरों से हर सुबह रूबरू कराते है। ऐसे में राजद नें उनतक पहुंच कर राशन मुहैया करा रही है। मौके पर मनोज रजक, पप्पू यादव, सुभाष यादव, सरफुद्दीन अंसारी, सहदेव यादव, भुनेश्वर यादव आदि मौजूद थे।

Top