You are here
Home > Jharkhand > दिव्यांगता कानून एवं प्रावधान पर सेमिनार आयोजित

दिव्यांगता कानून एवं प्रावधान पर सेमिनार आयोजित

झारखंड के मुखबधिर व दृष्टीबाधित 16 स्कूलों में 30 शिक्षकों की होगी बहाली – निः शक्ता आयुक्त

झारखंड में 10हज़ार विशेष शिक्षको की आवश्यकता

सेमिनार

रांची। 15 सितंबर को प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ एवं दिव्यांग बच्चों के अभिभावक संघ के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगता कानून एवं प्रावधान के विषय पर केंद्रीय पुस्तकालय राँची में सेमिनार सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि राज्य निःसशक्ता आयुक्त सतीश चंद्रा ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि कानून संगत करवाई के लिए हम तैयार है जिस तरीके से दिल्ली ,हरियाणा, केरल,चंडीगढ़ में सभी विशेष बच्चों को विद्यायल में अनिवार्य रूप से शामिल करने का कार्य किया गया है उसी प्रकार झारखंड में भी विशेष बच्चों का नामांकन किसी भी विद्यालय में होगा चाहे वो सरकारी हो या cbse स्कूल हो सरकार से बात कर झारखंड के अन्दर संचालित 16 मुखबधिर एवं दृष्टिबाधित स्कूलो में 30 विशेष शिक्षको की नियुक्ति जल्द की जायेगी। पूरे झारखंड में 10हज़ार विशेष शिक्षको की आवश्यकता पूरे झारखंड में है इसके लिए जल्द ही नियुक्ति करने के लिए सरकार के स्तर से जारी है बहुत जल्द परिक्रिया पूरी कर ली जायेगी।कैम्प के माध्यम से पूरे राज्य में दिव्यांग जनो का प्रमाण पत्र तैयार किया जायेगा। कोई भी अधिकारी आधार कार्ड बनाने से मना करता है सीधा हमसे संपर्क करें।सम्बंधित अधिकारी को पत्र जारी किया जायेगा।

P 1

सेमीनार को सम्बोधित करते हुवे दिव्यगता विशेषज्ञ राहुल मेहता ने कहा कि rpwd कानून के तहत प्राप्त अधिकारों की जानकारी सभी को अत्यंत आवश्यक है। समावेशी शिक्षा पूरे झारखंड में लागू होना चाहिये सभी बच्चों का नामांकन दाखिल करना अनिवार्य है विशेष बच्चों के जरूरत के हिसाब से विशेष शिक्षक का होना अनिवार्य है क्योंकि rci गाइड लाइन के अनुसार विशेष बच्चों के लिए विशेष शिक्षक अनिवार्य है।झारखंड बार एसोसिएशन के सदस्य अब्दुल कलाम रशीदी ने अपने संबोधन में कहा कि अन्य राज्यों के अनुसार दिल्ली हाई कोर्ट में आप आवेदन दे दिव्यांग जनों के लिए एसोसिएशन आपका केस मुफ्त में लड़ेगी झारखंड में डालसा, झालसा जैसी संस्थाओं के द्वारा भी आप सभी को हमेशा सहयोग करेंगे।मंच से अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने संबंद्धता की घोषणा की पूरे सेमिनार में विषय प्रवेश प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ के अध्यक्ष पॉवेल कुमार ने की सेमिनार में फियोथेरेपिस्ट उमा सेन गुप्ता,अभिभाक संघ से दीपा चौधरी, नदीम खान, अंजू सिंह, अमरदीप तिवारी ,बिनोद मेहता,गुंजन गुप्ता के साथ विशेष शिक्षक में शौरभ कुमार स्वांसी, निखिल कुमार, पंकज कुमार,हरि शंकर कुमार, अनंजय कुमार निखिल मधुर,परमानंद महतो परमेश्वर कुमार ,रेणु बड़ाईक,निशा लकड़ा, निवेदिता लकड़ा, सुनीता मुंडा,सीता मुंडा,बिश्वनाथ महतो,सुखदेव महतो ,द्वारिका कुमार,वीरेंद्र कुमार,सुरेंद्र कुमार,सुमन संगीत कुजूर,गणेश महतो, रंजीत ठाकुर, मुनेश्वर महतो,दिवाकर प्रसाद,नरेन्द्र कुमार सुमन्त मंडल शंकर लाल राणा, शशि प्रभा,सुनम कुमारी मीना कुमारी सहित सैकड़ों विशेष शिक्षक एवं अभिभाक शामिल हुवे।

Top