You are here
Home > Jharkhand > DYFI ने छात्राओं पर लाठीचार्ज की निंदा किया,धनबाद एसडीओ को सस्पेंड किया जाय : संजय पासवान

DYFI ने छात्राओं पर लाठीचार्ज की निंदा किया,धनबाद एसडीओ को सस्पेंड किया जाय : संजय पासवान

कोडरमा – झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की इंटर परीक्षा 2021 के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के विरोध में एस एस एल एन टी कॉलेज धनबाद की छात्राओं के शांतिपूर्ण धरना पर स्वयं एसडीएम द्वारा छात्राओं पर लाठीचार्ज की भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) ने निंदा किया है। बयान जारी कर डीवाईएफआई के राज्य महासचिव संजय पासवान ने कहा कि लोकतंत्र में छात्रों को अपने भविष्य की रक्षा के लिए संगठन बनाने और संघर्ष करने का अधिकार है। छात्राओं पर पुरुष पदाधिकारी के द्वारा लाठी चलाना संविधान और कानून के विरूद्ध है। प्रथम दृष्टया देखने से ही लग रहा है कि रिजल्ट मनमानी तरीके से बनाया गया है, आंदोलनरत छात्राओं को न्याय मिलना चाहिए। जैक के द्वारा कोरोना के कारण बिना परीक्षा लिए जारी रिजल्ट में राज्य के सैकड़ों छात्र छात्राओं को फेल कर दिया है, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। इसलिए छात्राओं का विरोध जायज है। डीवाईएफआई मांग करता है की रिजल्ट में हुई गड़बड़ी की जांच कर सभी छात्रों को उत्तीर्ण किया जाय। साथ ही गैर कानूनी तरीके से छात्राओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरूद्ध धनबाद एसडीएम पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरन्त सस्पेंड किया जाए। अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो डीवाईएफआई सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Top