You are here
Home > Crime > टाटा मैजिक में बना था सीक्रेट केबिन,120 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद,दो गिरफ्तार,नेपाल के है रहनेवाले

टाटा मैजिक में बना था सीक्रेट केबिन,120 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद,दो गिरफ्तार,नेपाल के है रहनेवाले

रिपोर्ट-धीरज कुमार

चंदवारा । पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवारा पुलिस ने थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग स्थित बजरंगबली चौक के निकट से एक टाटा मैजिक गाड़ी संख्या यूके08सीबी0757 को जप्त कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। गाड़ी बरही से बिहार की ओर जा रही थी। मामले को लेकर थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम बकारीब और पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरही से बिहार की ओर एक टाटा मैजिक संख्या यूके08सीबी0757 में अवैध अंग्रेजी शराब ले जाया जा रहा है। थाना प्रभारी सोनी प्रताप के नेतृत्व में एक टीम तैयार कर किया गया। जैसे ही उक्त वाहन चंदवारा स्थित बजरंगबली चौक पहुंची गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया। उक्त गाड़ी में लोड इवनिंग मोमेंट प्रीमियम व्हिस्की के 750 एमएल के 43 पेटी, 375 एमएल के 49 पट्टी तथा 180 एमएल के 28 पट्टी जप्त किया गया है। साथ ही नेपाल के कंचनपुर थाना क्षेत्र के भगतपुर सरगरी निवासी राम जन्म डगौरा उम्र 26 वर्ष पिता रामकिशुन डागौर तथा शेखर चौधरी उम्र 23 वर्ष पिता जगतबहादुर चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। टाटा मैजिक वाहन में सेक्रेड केबिन बनाया गया था। केबिन में शराब भरकर बिहार ले जाने का प्रयास था। लेकिन कहते है ना,कानून के हांथ बहुत लंबे होते है,इन लंबे हांथो से शराब के अवैध कारोबार करने वाले भले ही पकड़ से बाहर है। लेकिन इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जांच पड़ताल के बाद अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों तक पुलिस जरूर पहुंचेगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है।

Top