You are here
Home > Jharkhand > नावाडीह पंचायत में “सरकार आपके द्वार”आयोजित,डीसी ने ऑन स्पॉट कई समस्याओं का किया समाधान

नावाडीह पंचायत में “सरकार आपके द्वार”आयोजित,डीसी ने ऑन स्पॉट कई समस्याओं का किया समाधान

कोडरमा।। रघुवर सरकार में जनता दरबार लगता था, अब सरकार बदल गयी। प्रदेश में हेमंत सरकार है, कार्यशैली भले बदली हो,लेकिन जनता के प्रति प्रशासन की पहल नही बदली। जनता दरबार की जगह “सरकार आपके द्वार” जनता-सरकार के बीच संवाद स्थापित करने का जरिया बन रहा है। जनता के पास कई समस्याएं है, जिसका समाधान सरकार के पास है। सरकार अब जनता से सीधे संपर्क स्थापित कर समस्यायों का समाधान ऑन द स्पॉट करने में दिलचस्पी दिखा रही है। झारखंड सरकार के “सरकार आपके द्वार” की शुरुआत कोडरमा में चंदवारा प्रखंड के भोंडो पंचायत से हुई थी। इसी कड़ी में दूसरी बार सरकार आपके द्वार मरकच्चो प्रखंड के नावाडीह पंचायत में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डीसी रमेश घोलप समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। डीसी रमेश घोलप नें जनता से उनकी समस्याओं की जानकारी ली, साथ ही ऑन स्पॉट समाधान भी किया। कई समस्याओं पर डीसी रमेश घोलप नें संबधित विभाग के पदाधिकारियों को अतिशीघ्र समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। सरकार आपके द्वार के जरिये शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन,दिव्यांगता, अंचल कार्यालय से जमीन संबंधित रशीद नही कटने से जुड़े मामले व अन्य मामले सामने आए। उपायुक्त नें सरकार आपके द्वार के जरिये आम जनता के द्वारा उठाये गए समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक समाधान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाया गया था।

ऑन स्पॉट समाधान

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 10 लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाया गया। साथ ही 150 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर, दवाइयों का वितरण किया गया। वही 2 दिव्यांग को व्हीलचेयर का वितरण किया गया।

Top