You are here
Home > Jharkhand > सईद नसीम ने सीएम को लिखा पत्र,बिजली- पानी में सुधार की मांग

सईद नसीम ने सीएम को लिखा पत्र,बिजली- पानी में सुधार की मांग

झुमरीतिलैया। कोडरमा में बिजली व पेयजल की समस्या आये दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। पानी बिजली जनजीवन की मुख्य जरूरत व मूलभूत सुविधाओं में है। जो वर्तमान में आमजनों को नियमित नहीं मिल रहा है। एक लोक कल्याणकारी सरकार के जिम्मेदारी व कर्तव्यों में आमजनो को नियमित मिले यह प्रथमिकता होती है। उक्त बातें कांग्रेस नेता सईद नसीम माननीय मुख्यमंत्री जी को ध्यान आकृष्ट हेतु पत्र ईमेल कर कहा कि बांझेडीह पवार प्लांट से राज्य की ऊर्जा नीति के तहत 25 मेगावॉट सिर्फ झुमरीतिलैया नगर को मिलनी है। इसके बाद भी नगर को नियमित बिजली नही मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार की नीतियों का लाभ आमजन को नही मिल पा रहा है। पिछले कुछ दिनों से अँधाधुंध बिजली कटौती से सम्पूर्ण जिला अंधकार में समाता नजर आ रहा है।जिसके कारण जिलेवासियो के साथ साथ झुमरीतिलैया वासियो में आक्रोश पनपना लाज़मी है।बिजली व पेयजल की लचर व्यस्था सरकार की नाकामयाबियों में शामिल न हो जनकल्याणकारी सरकार से आमजनो की अपेक्षा उपेक्षा में तब्दील न हो इसके लिए अविलंब प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। सईद नसीम ने पत्र में बताया कि जल आपूर्ति लगातार कई दिन बीत जाने के बाद भी शहर के विभिन्न वार्डो में नियमित नहीं हो पा रही है।जिसका आम जनजीवन पर व्यपाक असर देखा जा रहा है। विधुत एवं पेयजल विभाग को नियमित रूप से उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान कर रहे है, जिनका भुगतान नही हो पाया है उस पर लोकडॉन के कोरोना काल मे जब सबकी जेबें खाली है तब भुगतान को लेकर दबाव भी बनाया जा रहा है।इसके बावजूद उन्हें बिजली और पिने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। ये काफी चिंताजनक है। जिला में इसकी चिंता ना सम्बन्धित विभाग ना स्थनिये विधायक, सांसद को है। आम जनता त्रस्त है। संबंधित विभाग के अधिकारी का अश्वशन भी अब पूर्व की भाजपा सरकार के जुमला प्रतीत हो रहा है।

Top