You are here
Home > Jharkhand > STRIKE-मजदूर कर्मचारियों का देशव्यापी हड़ताल 26 को,हड़ताल की पूर्व संध्या पर निकाला मशाल जुलूस

STRIKE-मजदूर कर्मचारियों का देशव्यापी हड़ताल 26 को,हड़ताल की पूर्व संध्या पर निकाला मशाल जुलूस

झुमरीतिलैया – श्रम सुधारों के नाम पर मजदूरों को गुलाम बनाने की साज़िश के तहत भाजपा सरकार द्वारा 4 नए श्रम कोड लाने, राष्ट्रीय संपत्ति का निजीकरण करने और किसानों विरोधी कानूनों के खिलाफ 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सीटू एक्टू और एटक के संयुक्त बैनर तले हड़ताल की पूर्व संध्या पर कला मंदिर से झंडा चौक तक माशल जुलूस निकला और मजदूर कर्मचारी एकता जिंदाबाद, मोदी सरकार हाय हाय, नया श्रम क़ानून वापस लो, किसान विरोधी कानून रद्द करो, समान काम का समान वेतन देना होगा आदि नारे लगाये गये.

झंडा चौक पर मजदूर नेता प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता मे हुई नुक्कड़ सभा को जिप सदस्य महादेव राम, सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान, सीपीआई जिला मंत्री प्रकाश रजक, एक्टू के जिला संयोजक विजय पासवान ने सम्बोधित किया. वक्ताओं ने हड़ताल के उद्देश्यों और मांगों को विस्तार से रखते हुए कहा कि इन बिंदुओं पर जैसे-सभी मजदूर विरोधी नये श्रम कोड एवं किसान विरोधी कानून वापस लेने, न्यूनतम वेतन 24000 करने, बैंक, बीमा, रेलवे सहित सभी सर्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण के खिलाफ तथा निजी व सरकारी क्षेत्र के छटनीग्रस्त श्रमिकों एवं कर्मचारियों की रोजगार बहाली, गैर आयकर दाता परिवारों को हर महीना 7500 रूपये देने, जरूरतमंदों को प्रतिमाह 10 किलो मुफ्त राशन देने,मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रूपये मजदूरी देने, सरकारी विभागों में कार्यरत सभी अस्थाई संविदा कर्मचारियों को अस्थाई करने, पुरानी पेंशन नीति लागू करने, सभी परियोजना कर्मियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड अंतर्गत मजदूरों का निबंधन की प्रक्रिया सरल करने, प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण और सुविधा का लाभ देने, कमर्शियल माइनिंग का फैसला रद्द करने तथा परिवहन कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड का गठन किए जाने की मांगों को लेकर 26 नवंबर की हड़ताल को देश का मजदूर वर्ग नया इतिहास लिखेगा.

जुलुस मे महेन्द्र तुरी मीरा देवी अर्जुन यादव महेश सिंह राम रतन अवध्या मशरूल अंसारी शम्भू पासवान शिव पूजन पासवान प्रकाश यादव छोटू यादव राजकिशोर यादव तुलसी राणा रंजीत पासवान रियासत अंसारी शेरू निशा मो0 निज़ाम हेरुन खातून प्रदीप रजक रामेश्वर यादव रंजीत भारती रंजन कुमार रजक नन्दलाल पासवान निर्मला सोनिका भारती, सीता देवी बेबी कुमारी संध्या कुमारी संध्या वर्णवाल नूतन सिंह आदि मौजूद थे

Top