You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा पुलिस के अमर्यादित व्यवहार का राजद ने किया विरोध, घटना की कड़ी निंदा

कोडरमा पुलिस के अमर्यादित व्यवहार का राजद ने किया विरोध, घटना की कड़ी निंदा

कोडरमा पुलिस के व्यवहार से आम लोगों में बढ़ा आक्रोश, दोनो पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई-रामधन

कोडरमा थाना कि पुलिस के द्वारा शुक्रवार को जलवाबाद में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए की गई छापेमारी के दौरान उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए एक विशेष समुदाय के प्रति गाली गलौज और आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल कोडरमा ने झुमरीतिलैया स्थित राजद कार्यालय में बयान जारी कर इस पूरे मामले की कड़ी शब्दों में निंदा की है। राजद के निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना व्यवहार होना चाहिए, लेकिन गत दिनों कोडरमा थाना की पुलिस ने उपस्थित आम लोगों के साथ जिस प्रकार से बर्ताव किया है,उससे पूरे पुलिस महकमे की छवि धूमिल हुई है। कोडरमा पुलिस पूर्व की भाजपा सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए जनता के साथ तानाशाही पूर्वक व्यवहार कर रही है। उन्होंने पुलिस डिपार्टमेंट के वरीय अधिकारियों के द्वारा ऐसे दोषी पुलिसकर्मियों पर जांच कर शीघ्र कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि मामले में दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से भी करने की बात कही। राजद नेता डॉ जावेद ने कहा कि पुलिस पर कानून पालन कराने की जिम्मेवारी है, लेकिन पुलिस खुद कानून का धज्जियां उड़ाकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि खास वर्ग के प्रति नफरती बयान से कोडरमा पुलिस के प्रति विश्वाश में भारी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस में अच्छे लोग भी है, लेकिन कोडरमा थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर और एएसआई बालेश्वर यादव जैसे पुलिस कर्मी की वजह से पूरा पुलिस महकमा बदनाम हो रहें है। वहीं राजद नेता मनोज रजक ने कहा कि कोडरमा थाना के  पुलिस पदाधिकारियों द्वारा  एक विशेष समुदाय को गाली गलौज करने के मामले से पूर्व भी इन पुलिसकर्मियों का पहले का भी रिकॉर्ड पब्लिक के साथ काफी खराब रहा है। इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के द्वारा तिलैया थाना क्षेत्र में एक चिकित्सक के साथ मारपीट करने और डोमचांच में एक महिला के साथ मारपीट समेत अन्य कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं होती है तो पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।  मौके पर राजेश यादव, मोहम्मद नसीम, पप्पू यादव, राम बचन यादव, संजय दास, सरफुद्दीन अंसारी, सरफराज नवाज खान विजय सिंह उपस्थित थे!

Top