You are here
Home > Jharkhand > राजद का प्रतिनिधिमंडल डीसी आदित्य रंजन से मिला, पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

राजद का प्रतिनिधिमंडल डीसी आदित्य रंजन से मिला, पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में राजद निभाएगी अपनी भूमिका-रामधन

कोडरमा। राष्ट्रीय जनता दल का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष रामधन यादव के नेतृत्व में मंगलवार को कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन से शिष्टाचार भेंट की। समाहरणालय स्थित राजद प्रतिनिधिमंडल ने डीसी आदित्य रंजन को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। करीब आधे घंटे तक मुलाकात के दौरान कोडरमा जिले में झारखण्ड सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू कराने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष से निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि हाल ही में कोडरमा उपायुक्त का पदभार ग्रहण करने वाले डीसी आदित्य रंजन से शिष्टाचार मुलाकात कर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राज्य में जेएमएम, राजद और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है।सीएम हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार कल्याणकारी योजनाओं के जरिये आमजनमानस के लिए कार्य कर रही है। सरकार के विकास योजनाओं को धरातल पर उतारकर बेहतर झारखण्ड निर्माण संभव है। कोडरमा जिले में जनकल्याण योजनाओं को धरातल पर लागू कर यहां के लोगों के जीवन में बदलाव आएगा। राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोडरमा डीसी आदित्य रंजन युवा है,जिलेवासियों को इनसे काफी उम्मीदें है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में राष्ट्रीय जनता दल अपनी भागीदारी निभाएगी। साथ ही जनता की समस्या को अतिशीघ्र दूर करने के लिए प्रशासन के माध्यम से दूर करने का प्रयास करेगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव सुनील यादव,प्रदेश युवा सचिव प्रदीप यादव,वरीय नेता मनोज रजक शामिल थे।

Top