You are here
Home > Jharkhand > सेव अर्थ राइड संदेश के साथ राइडिंग ग्रुप द रोरिंग पिस्टन ने किया पौधारोपण

सेव अर्थ राइड संदेश के साथ राइडिंग ग्रुप द रोरिंग पिस्टन ने किया पौधारोपण

झुमरीतिलैया। बाइक राइडिंग क्लब द रोरींग पिस्टन के सदस्यों ने “सेव अर्थ राइड” संदेश के साथ पौधा लगा कर लोगो को जागरूक किया। राइडर्स ग्रुप के लोगों ने कहा कि प्रदुषण से पृथ्वी की रक्षा, प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने, किसी भी प्रकार का प्रदुषण नहीं फैलाने, ज्यादा से ज्यादा पेड़-पाैधे लगाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। झुमरीतिलैया से बांझेडीह प्लांट तक बाइक राइड कर बांझेडीह प्लांट के समीप पौधा लगाया गया। बाइक क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने कहा की इस पृथ्वी के बगैर शायद हमारा जीवन संभव नहीं है। जैसे हमें अपने जीवन के लिए पृथ्वी की जरूरत है वैसे ही आज पृथ्वी को भी हमारी जरूरत है। क्योंकि पिछले कुछ दशकों में हमारी पृथ्वी पर प्रदूषण काफी बढ़ा गया है। उससे हमारी पृथ्वी को काफी नुकसान हो रहा है। वैसे तो आमतौर पर कहा जाता है कि जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की ज़रूरत पड़ती है,जो हमें इस पृथ्वी से ही मिलते है। ज्यादा से ज्यादा पानी बचाने का कोशिश करें,पॉलीथिन हमारी पृथ्वी को कई तरह से नुकसान पहुचाती हैं। ये एक ऐसी गंदगी है जो जलने के बाद भी हमारे वातावरण को हानि पहुंचाती है,धरती को बचाने एवम ऐसे ही संवार के रखने के लिए पेड़-पौधे लगाने ज़रूरी हैं। इसीलिए अपने घर से पौधे लगाने की शुरूआत करें। स्वच्छ हवा और वातावरण के लिए पेड़-पौधे लगाना ज़रूरी है। आज के दिन पूरे देश में कई बाइक क्लब के द्वारा सेव अर्थ राइड संदेश के साथ पोधा रोपन किया गया।
मौके पर डॉ प्रमोद कुमार,रंजीत कुमार,लिंगराज मिश्रा, दिनेश सिंह,मानश रंजन सिंह,मनीष गुप्ता,दीपांकर, शारिक,निखिल, नवनीत,मनीष वर्णवाल ,अभय,आशीष,सुभाष उपस्थित रहे ।

Top