You are here
Home > Jharkhand > लज़ीज व्यंजनों और सॉफ्ट ड्रिंक का लुत्फ़ उठाएं एकसाथ, होटल ग्रांट सूर्या परिसर में खुला सूर्या रेस्टुरेंट व टेरेंस कैफ़े

लज़ीज व्यंजनों और सॉफ्ट ड्रिंक का लुत्फ़ उठाएं एकसाथ, होटल ग्रांट सूर्या परिसर में खुला सूर्या रेस्टुरेंट व टेरेंस कैफ़े

झुमरीतिलैया। तरह तरह के व्यंजन और लज़ीज खाने के शौकीन है तो, हो जाइए तैयार। साथ ही तरह तरह के सॉफ्ट-हार्ड ड्रिंक के शौकीन है तो आपके लिए खुशखबरी है। झुमरीतिलैया के रांची-पटना रोड स्थित होटल सूर्या कैम्पस में ग्रांट सूर्या के तीसरे तल्ले में सूर्या रेस्टुरेंट अपनी सेवा देने के लिए तैयार हो चुकी है। 11 फरवरी को ग्रांट सूर्या के संस्थापक व सीईओ विनीत वर्णवाल और नवनीत वर्णवाल ने रेस्टुरेंट ओपनिंग की विधिवत घोषणा कर दी। होटल के जेनरल मैनेजर रशमिक सिंह के कुशल प्रबंधन में होटल व रेस्टुरेंट का संचालन किया जाएगा। ओपनिंग के अवसर पर संस्थापक विनीत वर्णवाल ने कहा की ग्रांट सूर्या से जुड़े सभी लोगों का तहेदिल से सुक्रिया। उन्होंने कहा कि होटल, रेस्टुरेंट में सेवा की गुणवत्ता बनाये रखने पर विशेष फोकस रहेगा। ग्रांट सूर्या में रहने की उच्चतम स्तर की सुविधा प्रदान की जाएगी। झुमरीतिलैया जैसे शहर में अन्य राज्यो की चार सितारा होटल के अनुरूप सेवा व सुविधा बहाल की जाएगी। वहीं ग्रांट सूर्या के एमडी नवनीत वर्णवाल ने कहा कि कोडरमा इन दिनों झारखंड की पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है,इस मद्देनजर शहर में गुणवत्ता से लैश ग्रांट सूर्या पर्यटको के लिए उच्च स्तरीय होटल, रेस्टुरेंट की सेवा देने के उदेश्य से खोला गया है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद लोगों की खुशियों में चार चांद लगाने की है। झारखंड टूर पर आनेवाले लोगों का स्वागत “अतिथि निरुत्त” के साथ कोडरमा,झारखंड को आगे बढ़ाने का है। उम्मीद है कोडरमा को आगे बढ़ाने में सबों का सहयोग अवश्य मिलेगा। वहीं जीएम रश्मिक सिंह ने बताया कि ग्रांट सूर्या में 36 लक्जरी कमरें,3 बैंक्वेट -मीटिंग रूम,रेस्टुरेंट और टेरेस कैफ की सुविधा है।

Top