You are here
Home > Jharkhand > राजद नेता सुभाष यादव द्वारा मुहैया कराया गया रमजान किट,कई इलाकों में वितरित

राजद नेता सुभाष यादव द्वारा मुहैया कराया गया रमजान किट,कई इलाकों में वितरित

माह-ए-रमजान में राजद परिवार गरीबों के बीच कर रहा रमजान किट का वितरण

कोडरमा। पाक महीना रमजान अकीदत और अल्लाह की इबादत के लिये जानी जाती है। माह-ए-रमजान में लोग रोजा रखकर इबादत करते है। वैश्विक महामारी के कारण लगे लॉक डाउन में अकलियत समाज के लोगों को घरों में रहकर इबादत करने का सरकारी निर्देश है। जिसका कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

रमजान में गरीब-असहाय लोगों को पाक महीने में खाद्य सामग्री की कोई किल्लत ना हो इसके लिए राजद की ओर से रमजान किट का वितरण किया जा रहा है। चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके और कोरोना संकट में जरूरतमंदो तक झारखंड के हर कोने में राशन सामग्री पहुंचाने वाले जननेता सुभाष यादव द्वारा मुहैया कराया गया रमजान किट कोडरमा जिले के विभिन्न इलाकों में वितरण किया गया। भादोडीह,झलपो, छतरबर, डोमचांच, बगड़ो समेत दर्जनों इलाकों में रमजान किट जरूरत मंद परिवारों तक पहुंचाया गया।

राजद नेताओ ने कहा कि वैश्विक महामारी के लॉकडाउन अवधि में मजदूर, दैनिक कामगार और गरीब सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है। रोजगार के तमाम रास्ते बंद है। ऐसे समय में रमजान महीने में राशन के अभाव में कोई भी जरूरतमंद परेशान ना हो। इसके लिए राजद नेता सुभाष यादव द्वारा मुहैया कराया गया राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। मौके पर राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव, वरिष्ठ नेता खालीद खलील,जावेद अख्तर, प्रदीप यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश साव, मनोज रजक, डोमचांच नपं उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी शिवनाथ यादव,परवेज खान समेत कई राजद कार्यकर्ताओ ने रमजान किट का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया।

Top