You are here
Home > Jharkhand > ग्रिजली विद्यालय में मना रक्षाबंधन का त्योहार

ग्रिजली विद्यालय में मना रक्षाबंधन का त्योहार

कोडरमा – तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना कर की गई। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने छात्रों के माथे पर चंदन और अक्षत का तिलक लगाने के बाद उनकी कलाई पर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामना की ।

छात्र देवांश हुड्डा ने रक्षाबंधन के बारे में भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्रों ने पेड़ों को भी राखी बांधी और विद्यालय के शिक्षकों ने पेड़ों तथा प्रकृति के अद्भुत योगदान के बारे में छात्रों को बताया और आग्रह किया की हर कोई पौधा लगायें एवं उनकी रक्षा करें । विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा बंधन का पर्व भारत वर्ष की ऐतिहासिक एंव सामाजिक परंपरा का जीवंत रूप है और भाई तथा बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और यह उत्सव खुशियों और खुशहाली की भावना को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होता है ।

वही प्राचार्या अपर्णा सिन्हा ने कहा कि रक्षाबंधन का यह त्योहार हमें बंधुत्व और परिवार के महत्व को याद दिलाता है । कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका बनानी नियोगी, अल्पना श्रीवास्तव, नेहा बरनवाल, श्वेता प्रकाश, सारिका देवी, फाल्गुनी पांडेय, नेहा कुमारी, रीना हुडा, रिम्मी चटर्जी, खुशबू खातून, मधुलिका, दीपक पांडेय, खुशबू सिंह, रिशव जैन आदि उपस्थित थे.

Top