You are here
Home > Crime > पीएम आवास आबंटन पर उठा सवाल ? कच्चा मकान ध्वस्त,दबकर एक की मौत,एक ही परिवार के पांच लोग घायल

पीएम आवास आबंटन पर उठा सवाल ? कच्चा मकान ध्वस्त,दबकर एक की मौत,एक ही परिवार के पांच लोग घायल

जयनगर।। कच्चे मकान वालों को पक्के मकान देने के लिए पीएम आवास योजना संचालित की जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में पीएम आवास देने और जरूरतमंद को इस योजना से जोड़ने में भारी भ्रष्ट्राचार को लेकर सवाल उठते रहते है। भारी बारिश के बाद कच्चे मकान में रहने वाले लोगों के सर पर मौत मंडरा रही। बीती रात जयनगर के घंघरी में उदय सिंह का कच्चा मकान गिरने से 17 वर्षीय बेटी करुणा कुमारी की मौत हो गयी,जबकि परिवार के 5 लोग घायल हो गए। घायलों में गृह स्वामी उदय सिंह,पत्नी रूपमणि देवी,15 और 9 वर्षीय बेटे अंगद और मेघनाथ के अलावे 13 व 11 वर्षीय बेटी रिद्धि,सिद्धि का नाम शामिल है। घायलों का ईलाज किया जा रहा। घटना के बारे में बताया जाता है कि बीती रात करीब 1 बजे घर के परिवार के लोग कच्चे मकान में सो रहे थे, उसी दौरान घर गिर गया। मलबा में दबने से 17 वर्षीय करुणा की मौत दबने से हो गयी,जबकि घर के अन्य 5 सदस्य घायल हो गए।आनन फानन में ग्रामीणों ने मलवा हटाया,जिसके बाद गंभीर हालत में करुणा को सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। साथ ही घायलों को निजी अस्पताल भेजा गया। गृह स्वामी उदय सिंह काफी गरीब परिवार के बताए जा रहे। घटना के बाद बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पूर्व विधायक ने पीएम आवास मामले में प्रखंड स्तर पर भ्रष्ट्राचार और लाभुक चयन में भारी गड़बड़ी होने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस परिवार को पीएम आवास योजना का लाभ मिल जाता तो, ये घटना नही होती। घटना स्थल पर बीडीओ भी मौजूद थे। मामले को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित दिखे। ग्रामीण शशि कुमार पांडेय ने बताया कि रात को करीब 12:30 बजे घटना हुई है। तेज आवाज सुनकर वे घर से बाहर निकले, बाहर देखा तो पूरा घर गिरा था।आनन फानन में आसपास के लोग जमा हुए। मलवा हटाकर घायलों को निकाला और अस्पताल भेजा।वहीं गंभीर रूप से घायल करुणा को सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उदय सिंह को पीएम आवास लाभुक सूची में नाम था, लेकिन पीएम आवास का लाभ नही मिल पाया था। प्रखंड में बड़े पैमाने पर पीएम आवास के लाभुक का नाम काट दिए गए है। घटना से पूरा गांव मर्माहत है। घटना सुनकर स्थानीय जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक कार्यकर्ता नेता घटनास्थल पर मौजूद थे।

Top