You are here
Home > Jharkhand > कोडरमा में जरुरतमंद लोगों को अस्पताल पहुंचाएगा, कलाम सेवा समिति एंबुलेंस सेवा

कोडरमा में जरुरतमंद लोगों को अस्पताल पहुंचाएगा, कलाम सेवा समिति एंबुलेंस सेवा

Abdul Kalam Ambulance Service

अब्दुल कलाम सेवा समिति के द्वारा गुरुवार को एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन किया गया. मौके पर अब्दुल कलाम सेवा समिति के सदस्यों ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत सुविधाओं के बाद सबसे अधिक चिंता स्वास्थ्य की होती है. अच्छी स्वास्थ्य सबसे बड़ी नेमत होती है. बीमारों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में एंबुलेंस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है समिति के द्वारा दी गई एंबुलेंस जिला वासियों के लिए महत्वपूर्ण है. सदस्यों के द्वारा बताया गया कि समाज के निराश्रित व कमजोर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए समिति के सदस्यों ने यह एंबुलेंस खरीदी है. समिति का मुख्य उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी. समिति के लोगों ने बताया कि एंबुलेंस की सुविधा प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा.

सलीम अहमद, मुजीब फ़ैज़, जावेद दरवेस, मो अमजद, फैयाज कैसर, मो आसिफ, हाफिज हफिजुल्लह, मो इरशाद, मो समिम, बिनोद पंडित, नवाब कुरैशी, मिन्हाज , मुस्ताक अहमद, मुकेश साव, शम्स तबरेज,मो वकील, शाहनवाज हुसैन, जाबाज़ सोहेब कैफ,मो रिजवान आदि मौजूद थे.

Top