You are here
Home > Jharkhand > PSACWA नें 10-12 वीं तक स्कूल खोलने के निर्णय का स्वागत किया,सरकार का निर्णय छात्रहित में उठाया गया कदम-तौफीक

PSACWA नें 10-12 वीं तक स्कूल खोलने के निर्णय का स्वागत किया,सरकार का निर्णय छात्रहित में उठाया गया कदम-तौफीक

कोडरमा। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता को 10-12 वीं तक स्कूल खोलने के संबंध में लिए गए निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही छात्र हित और शिक्षक, प्रबंधक व शैक्षणिक संस्थानों के लिए राहत वाला कदम बताया है।एसोसिएशन के प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने बताया कि झारखंड राज्य में एसोसिएशन इस संबंध में कई बार राज्य के मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,शिक्षा सचिव,स्वास्थ्य मंत्रालय,उपायुक्त, विधायक,सांसद एवं कई पार्टियों के प्रतिनिधि अध्यक्ष इत्यादि को पत्र/ज्ञापन समय-समय पर सौपकर और ईमेल के माध्यम से अवगत कराते रहे हैं। इसके लिए एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद के मार्गदर्शनानुसार राज्य में हमेशा कार्य कर रही है। प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों एवं सहायक कर्मियों के लिए राहत कोष,इत्यादि जैसे कई समस्याओं को लेकर समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा है। जिसके लिए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को तहे दिल से सुक्रिया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे,अनीस हैदर, डॉ.बी एन बर्णवाल एवं राज्य के सभी जिलों एवं प्रखंडों के पदाधिकारी और सदस्यों का इस कार्य में हमेशा सहयोग मिलता रहा। इसके लिए एसोसिएशन अपने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को भी हार्दिक धन्यवाद देती है। साथ ही हमेशा अपेक्षा रखती है कि सभी का सहयोग इसी प्रकार से हमेशा मिलता रहेगा। एसोसिएशन के प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने राज्य के सभी स्कूल प्रबंधकों, संचालकों, संचालिकाओं,प्राचार्य शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं सहायक कर्मियों से विशेषकर अभिभावक गण से आग्रह किया कि झारखंड सरकार द्वारा स्कूल खोलने हेतु दिए जा रहे दिशानिर्देश का आप सभी विशेष रुप से अवश्य पालन करें। अपने विद्यालय परिसर की सफाई,सैनिटाइजर मास्क का प्रयोग व फिजिकल डिस्टेंसिंग विशेष रुप से अपनाकर सरकारी निर्देशो का शत प्रतिशत पालन कराने में महत्ती भूमिका निभाएं।

Top