You are here
Home > Jharkhand > राज्य से बाहर फंसे झारखंडी छात्र-छात्राओं को यथाशीघ्र लाने का हो प्रयास-सुभाष यादव

राज्य से बाहर फंसे झारखंडी छात्र-छात्राओं को यथाशीघ्र लाने का हो प्रयास-सुभाष यादव

राजद नेता सुभाष यादव नें सीएम हेमंत सोरेन से की मांग

लॉकडाउन में हज़ारों झारखंडी छात्र दूसरे राज्य में है फंसे

कोडरमा।। राजद नेता और चतरा से लोकसभा चुनाव लड़ चुके सुभाष यादव नें दूसरे राज्य में पढ़ाई कर रहे छात्रों की आवाज़ को सीएम हेमंत सोरेन तक पहुंचाई है। राजद नेता सुभाष यादव के पास लगातार हर दिन दूसरे राज्य में पढ़ने वाले सैंकड़ो छात्रों का फोन आ रहा है, जिसमे छात्र झारखंड आने की फरियाद लगा रहे। छात्रों की आवाज़ को राजद नेता सुभाष यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक अपील के जरिये पहुंचाई है। राजद नेता सुभाष यादव ने कहा कि प्रदेश में जेएमएम, कांग्रेस, राजद की गठबंधन वाली सरकार है। वैश्विक महामारी में सब को मिलकर चुनौतियों से लड़ना है। उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए बड़े संख्या में झारखंडी छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने दूसरे राज्य में रहकर अध्ययन कर रहें है। लॉकडाउन में वे सभी फंस गए है और अब उनके सामने कई तरह की समस्या आ गयी है। उन्होंने सीएम हेमंत सरकार से मांग किया है कि राज्य सरकार दूसरे राज्य में फंसे छात्र-छात्राओं को लाने के लिए साधन मुहैया कराए, जिससे बाहर पढ़ रहे छात्र अपने घर लौट सके। उन्होंने सरकार से यथाशीघ्र झारखंडी छात्र-छात्राओं को वापस लाने की अपील किया है।

Top