You are here
Home > Jharkhand > “प्रोजेक्ट मानवता” जीवोदया की 22 दिव्यांग महिलाओं का गोल्डन कार्ड बना

“प्रोजेक्ट मानवता” जीवोदया की 22 दिव्यांग महिलाओं का गोल्डन कार्ड बना

मानसिक रोगियों को दवा से अधिक प्यार की जरुरत-जिला जज

कोडरमा l झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में तथा कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देशानुसार झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्ट “मानवता” के अंतर्गत असहाय, गरीब, जरूरतमंद एवं कोरोना महामारी से प्रभावित लोगो के बीच जरुरत की सामग्रियों का वितरण करने एवं मदद करने की दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा ने बढ़ चढ़ कर सक्रिय भूमिका निभाने का निर्णय लिया है l जरुरतमंदो को जहाँ एक ओर कोरोना महामारी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही आर्थिक रूप से भी वे लोग काफी परेशान है तथा उन्हें खाने पीने की काफी दिक्कत हो रही है l उनकी इस परिस्थिति को देखते हुए कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी ने जिले के कई सामाजिक संगठनों एवं जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों से जरुरतमंदो की मदद करने की अपील की है और इस क्रम में शनिवार को होली फैमिली, कोडरमा स्थित जीवोदया संस्थान में कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार वीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा काफी अथक प्रयास कर एक विशेष शिविर का आयोजन कर वहां रह रहे मानसिक दिब्यांग महिलाओ का गोल्डन कार्ड स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बनवाने का कार्य किया गया l इस शिविर के माध्यम से जिवोदया में रह रहे बाईस दिव्यांग महिलाओ का गोल्डन कार्ड बनवाया गया जिसके तहत पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा l इसके पूर्व भी प्रधान जिला जज के अथक प्रयास से विशेष शिविर लगा कर जिवोदया की दिव्यांग महिलाओ का आधार कार्ड एवं राशनकार्ड भी बनवाया जा चूका है l इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला जज विरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि मानसिक रोगियों को दवा से अधिक प्यार की जरुरत है l इनके साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए l उन्होंने कहा कि जिवोदया के द्वारा मानसिक रोगियों की सेवा किया जाना अत्यंत ही सराहनीय है तथा उनका यह नेक कार्य हम सबों के लिए प्रेरणा का श्रोत है l प्रधान जिला जज ने कहा कि समाज के ऐसे जरूरतमंद लोगो की हर संभव सहायता के प्रति प्राधिकार कृत संकल्पित है तथा ऐसे लोगो को सहयोग कर विशेष आत्म संतुष्टि होती है l प्रधान जिला जज ने जिवोदया की महिलाओं से बातचीत करते हुए उनका हाल जाना तथा उन्हें हर संभव सहायता किये जाने का आश्वासन दिया l मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव श्रीमती लूसी सोसेन तिग्गा, व्यवहार न्यायलय के न्यायाधीश प्रभारी राजीव कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन श्रीमती रूपा सामंता, सिस्टर लीला, सिस्टर रौनिटा, सिस्टर फिल्वी, सिस्टर ज्योति, सदर अस्पताल के निवास कुमार, राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के सचिव मनोज कुमार दांगी , समर्पण संस्था के शंकर राणा एवं नरेन्द्र शर्मा, न्यायलय कर्मी संतोष कुमार, पारा लीगल वोलेनटियर पाण्डेय शेखर प्रसाद आदि मौजूद थे l

Top