You are here
Home > Jharkhand > प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने 6-8 वीं कक्षा तक स्कूल खोलने का किया स्वागत

प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने 6-8 वीं कक्षा तक स्कूल खोलने का किया स्वागत

कोडरमा: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, झारखण्ड ने सीएम की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में छठी कक्षा से ऊपर के बच्चों के लिए विद्यालय में पठन-पाठन के लिए स्कूल खोलने के निर्णय का स्वागत किया है। पासावा ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है और सरकार के प्रति आभार जताया है। एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता,वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव,कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम,राज्य शिक्षा सचिव के साथ-साथ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद एवं प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे को आभार प्रेषित किया है।

एसोसिएशन के प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में स्कूलों को खुलवाने तथा स्कूलों में कार्यरत शिक्षक शिक्षकेतर एवं सहायक कर्मियों की समस्याओं को लेकर संगठन प्रयासरत था और अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर पिछले सप्ताह ही वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में एसोसिएशन की ओर से शिष्टमंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री, आपदा प्रबंधन मंत्री तथा ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था।

एसोसिएशन ने अपनी ओर से सूबे के अपने सहयोगी सभी जिला व प्रदेश पदाधिकारियों विपिन कुमार,नीरज सहाय,तौफीक हुसैन,अनिल कुमार,मुमताज आलम,प्रमोद कुमार,मुन्ना कुमार,डॉ बी एन पी बर्णवाल,इरफान खान,हुजैफा आलम,विद्या गौतम,लंकेश कुमार,गयासुद्दीन अंसारी,जया वर्मा,लाल किशोर नाथ सहदेव, डॉ राजेश गुप्ता,अरविंद कुमार सुषमा केरकेट्टा,आलोक,विपिन टोपो, संजय कुमार मुजाहिद आलम राशिद इकबाल रॉबर्ट कुमार इस सफलता के लिए हार्दिक-हार्दिक बधाई दी और राज्य सरकार तथा आपदा प्रबंधन से पुनः आग्रह किया कि राज्य में संक्रमण की स्थिति सामान्य है। इसलिए पूर्ण विचार कर कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों के लिए भी विद्यालय में ऑफलाइन पठन-पाठन हेतु जल्द से जल्द विभाग द्वारा एसओपी जारी कर अनुमति प्रदान की जाए।

Top