You are here
Home > Jharkhand > जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का साप्ताहिक मिलन समारोह,जनसंख्या नियंत्रण कानून का करेगी समर्थन

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का साप्ताहिक मिलन समारोह,जनसंख्या नियंत्रण कानून का करेगी समर्थन

झुमरीतिलैया। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की साप्ताहिक मिलन सह भोज कार्यक्रम दिन रविवार को झुमरी तिलैया में जेएसएफ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीतेश माधव के आवास पर हुई। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर उपस्थित लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया। उपस्थित लोगों ने राष्ट्रध्वज के समक्ष सामूहिक प्रतिज्ञा किया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून हेतु फाउंडेशन हरसंभव प्रयास करेगा। कार्यक्रम में अनिल सिंह, अशोक सिंह, धनंजय यादव, विनय शांडिल्य, रीतेश माधव और सुलोचना नायक समेत कई आमंत्रित सदस्यों ने अपने व्यक्तव्य रखें। जनसंख्या विस्फोट से देश के नुकसान पर व्यापक रूप से चर्चा हुई। इस बैठक में सर्वसहमति से पूरे जिले में हस्ताक्षर अभियान चला कर माननीय प्रधानमंत्री और माननीय राष्ट्रपति को ज्ञापन देने पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में जेएसएफ के जिला संरक्षक अनिल सिंह,जेएसएफ के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धनंजय यादव और रितेश माधव, कोडरमा जिला के जेएसएफ अध्यक्ष विनय शांडिल्य, जेएसएफ की जिला उपाध्यक्ष सुलोचना नायक, अशोक सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष किरण कुमारी,भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री चंदन चक्रवती, संघ के प्रभाकर भगत, चंदन पासवान, संतोष कुमार, रवि कुमार, एस के उजाला व विवेक पांडेय, प्रेम नायक, विवेक पांडेय, प्रभास कुमार, आयुष कुमार, श्रेया कुमारी, विजेता कुमारी, बसंती देवी मुख्य रूप से शामिल थे।

Top