You are here
Home > Jharkhand > नेताओं के जहरीले भाषण से पैदा हो रहे हैं कट्टरपंथी : संजय पासवान

नेताओं के जहरीले भाषण से पैदा हो रहे हैं कट्टरपंथी : संजय पासवान

कोडरमा – मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने दिल्ली जामिया मिलिया इस्लामिया गोलीबारी की घटना को दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के नफरत फैलाने वाले जहरीले भाषणों का नतीजा बताया है.जिसके कारण युवाओं को बनाया जा रहा है दहशतगर्दी. सीपीएम राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान कहा कि बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा हिंसा का आह्वान और नफरत भरे जहरीले भाषण और प्रधानमंत्री की चुप्पी, का यह शर्मनाक परिणाम हुआ. सरकार इसी प्रकार का भारत बनाना चाहती है, जो सही नहीं है.
ज्ञात हो कि जब पूरा देश गाँधी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा था. अहिंसा परमो धर्म: का संकल्प ले रहा था. उसी दिन नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में लम्बे समय से संघर्ष कर रहे और बापू को श्रद्धांजलि देने जा रहे दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर दिन दहाड़े गोली चलने का मामला सामने आया है. आरोपी गोपाल शर्मा बजरंग दल का सदस्य बताया जा रहा है जो कि तथाकथित नाबालिग बताया जा रहा है. इस शख्स की गोली से शादाब नाम के स्टूडेंट के हाथ पर गोली लग गई. माकपा नेता संजय पासवान ने कहा कि आम तौर पर घृणा से भरा जो अभियान व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के तक सीमित होता था, उसको अब खुले रूप से गैरकानूनी घृणा फैलाने और अधिक झूठ के माध्यम से डर का माहौल बन रहा है जो देश के हित मे नहीं है.

Top