You are here
Home > Jharkhand > भाकपा माले 24 सितंबर को करेगी जयनगर प्रखंड में धरना-प्रदर्शन

भाकपा माले 24 सितंबर को करेगी जयनगर प्रखंड में धरना-प्रदर्शन

जयनगर । भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक टुडमी गांव में प्रखंड सचिव राजकुमार पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के पूर्व दिवंगत नेता कॉमरेड सिराज खान के दूसरे पुण्यतिथि पर 1 मिनट का मौन रखकर और उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया 24 सितंबर को जयनगर प्रखंड मुख्यालय पर जनता के जन सवालों को लेकर जन मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रखंड के विभिन्न गांव में पार्टी की ओर से जनसुनवाई कार्यक्रम, ग्राम सभा किया जाएगा और जनता के सवालों को सुनने के साथ पार्टी के सदस्यता अभियान को चलाया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव मोहन दत्ता ने कहा की मोदी सरकार एवं रघुवर सरकार में देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है। महंगाई, बेरोजगारी आसमान छू चुका है। हर विभागों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जिला कमेटी सदस्य मुन्ना यादव एवं राजेंद्र प्रसाद ने कहा की जनसुनवाई ग्राम सभा कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी के सदस्यता अभियान को चलाकर पार्टी में अधिक अधिक लोगों को जोड़ा जायेगा।कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं। उन्होंने कहा कि जयनगर प्रखंड क्षेत्र के सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। चाहे वह राशन कार्ड की समस्या हो या विकास योजना दोनों में ही में भ्रष्टाचार काफी बढ़ चुका है। जिसके खिलाफ 24 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय पर एक विशाल धरना प्रदर्शन आहूत है। बैठक में जिला सचिव मोहन दत्ता, प्रखंड सचिव राजकुमार पासवान, मुन्ना यादव ,राजेंद्र प्रसाद यादव, असगर अंसारी, जाकिर हुसैन,राजेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि भोला यादव,अशोक यादव,शंभू नाथ वर्मा, शंकर दास, बालेश्वर यादव, चांद अख्तर, दिनेश दास,विजय पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।

Top