You are here
Home > Jharkhand > राज इंटरनेशनल स्कूल में साक्षरता दिवस पर कविता/भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

राज इंटरनेशनल स्कूल में साक्षरता दिवस पर कविता/भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

कोडरमा।। विश्व साक्षरता दिवस पर कोडरमा जिला मुख्यालय स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में साक्षरता दिवस मनाया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने कविता और भाषण के जरिये साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला। चौथी क्लास के आयुष, रिशु कुमार, छठी क्लास की आयशा नोमानी और नायर वसीम ने भाषण और कविता के जरिये साक्षरता की जरूरत, कर्तव्य निर्वहन और सामाजिक विकास में साक्षरता के महत्व के बारे में विस्तृत चर्चा किया।

प्राचार्य संजीव मिश्र ने कहा कि साक्षरता देश को कल्याणकारी बनाता है। देश के नागरिक जितना साक्षर होंगे, उसी अनुरूप नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश मे साक्षरता में कमी के कारण तरक्की की रफ्तार पर ब्रेक लग जा रही है। गांव-गांव में साक्षरता का प्रतिशत बढ़ाने से समाज तेज रफ्तार से आगे बढ़ पायेगा। प्राचार्य एवं शिक्षकों ने कविता एवं भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का हौसला आफजाई किया। मौके पर शिक्षकों में नंदिता, चयनिका, अनिता सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद थे।

Top