You are here
Home > Crime > सील अल्ट्रासाउंड केंद्र में मरीजो की जांच होने की शिकायत, जांच टीम ने वीडियो चैट के जरिये खंगाला कंप्यूटर

सील अल्ट्रासाउंड केंद्र में मरीजो की जांच होने की शिकायत, जांच टीम ने वीडियो चैट के जरिये खंगाला कंप्यूटर

कोडरमा। झुमरीतिलैया में अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में मेडिकल टीम जांच करने पहुंची,जिससे राजगढ़िया रोड में संचालित कई अल्ट्रासाउंड क्लीनक संचालकों में खलबली मच गई। दरअसल मेडिकल टीम उस अल्ट्रासाउंड केंद्र में छापेमारी करनी पहुंची, जो अल्ट्रासाउंड केंद्र छः माह से प्रशासन के निर्देश पर सील थी। जिस वक्त सील किया गया था, उस समय आरोप लगा था कि मेडिकल रूटीन जांच के दौरान क्लीनिक बंद कर जांच से बच निकलती थी। मेडिकल टीम को शिकायत मिली थी कि सहारा और राहत अल्ट्रासाउंड सील होने के बाबजूद संचालित हो रही थी। टीम ने केंद्र को खोलकर जांच किया। अल्ट्रासाउंड केंद्र के कंप्यूटर और मशीन को खंगाला गया। सिविल सर्जन पार्वती कुमारी नाग ने बताया कि सील के बाबजूद केंद्र संचालन होने की शिकायत मिली थी,जिसके बाद हज़ारीबाग के रेडियोलॉजिस्ट को बुलाकर जांच की जा रही। जांच के उपरांत क्लीनिक को फिर से सील करने की बात कही। अब जांच में क्या सामने आएगा, ये तो वक़्त ही बतलायेगा। लेकिन मेडिकल टीम के साथ टेक्निकल टीम को कंप्यूटर मशीन के अंदर डाटा की इंटरनल और एक्सटर्नल मेमोरी के बारे में ही नही पता थी। टेक्निकल स्टाफ मोबाइल के जरिये वीडियो चैट के जरिये कंप्यूटर को खंगालते दिखे।

Top