You are here
Home > Jharkhand > लॉकडाउन में खूब लिखी जा रही कविता, तौफ़ीक़ हुसैन ने लिखी जीतेगें हम, है एक उम्मीद

लॉकडाउन में खूब लिखी जा रही कविता, तौफ़ीक़ हुसैन ने लिखी जीतेगें हम, है एक उम्मीद

🖋तौफीक हुसैन की कलम से-

तौफ़ीक़ हुसैन, सचिव, पासावा/सीपीएस स्कूल

कोरोना काल में जंग
जीतेंगे हम हैं एक उम्मीद
हो मानव घर में रहेंगा देश

इस देश को प्यार मानवता
यहां खुद से पहले अपने है
कर्तव्य यहाँ पहले आता
और बाद आते सपने है
बस यही एक संदेश
मानवता के हित में
देश का हर मानव रहेगा घर में
कुछ दिन के उपवास के लिए
जीवन की लंबी सांस के लिए
सीमा रेखा न तोड़ेंगे
एक संयम एक विश्वास के लिए
चलो हम सब मन को दे आदेश
कोरोना से जंग जीतने
घर में रहेगा देश
हम सब संकल्प नया करते हैं
चलो मिलकर पीड़ा हरते हैं
जातिवाद,धर्म के नाम पे
अपना विचार बदलते हैं
इस देश में रहने वाले मानव
हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई हो
हर दिन ही तपस्या करते हैं
बढ़ने न दो अब यह केश
कोरोना से जीतेंगे हम जंग
हो मानव घर में रहेंगा देश !
हो मानव घर में रहेंगा देश !!

Top