You are here
Home > Jharkhand > कोरोना कविता-पासावा अध्यक्ष डॉ बीएनपी बर्णवाल नें लिखी कविता

कोरोना कविता-पासावा अध्यक्ष डॉ बीएनपी बर्णवाल नें लिखी कविता

तेरे लिए सरकार की निगाहें कहीं है।
तू रोज कहता,तेरी निगाहें क्या यहीं हैं।
ये प्राणघातक विषाणु या कह लूं कोविड-19
प्रचंड घातक है, तुम्हे क्या राहत है।
पुलिस ने-,सरकार ने रोक रखा
कर रखा लॉक डाउन है।
तेरी रक्षा-तेरी भलाई यही
आइसोलोशन-सोशल डिस्टेंसिंग का परिणाम है।
तुम कहीं हो नही न “खुद के दुश्मन”
तुम कहीं हो नही न “अपनो के दुश्मन”
तुम साथ हो या साथ होकर दूर
या दूर होकर साथ।
अरे लेखक की कोशिश है
कर रहा पूरी
ध्यान से बात सुनों
अभी पूरी बात हुई कहाँ पूरा
थोड़ा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-आगे बढ़ो।
रोक लो खुद को कुछ और दिन जाने से बाहर
घर पर रहकर पूरी ये जंग-लड़ लो यार।।

डॉ बीएनपी बर्णवाल, अध्यक्ष,प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन, कोडरमा।

Top