You are here
Home > Koderma > सीएम आगमन को लेकर डीसी एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

सीएम आगमन को लेकर डीसी एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

गोहाल में 58 करोड़ की लागत से पोलटेक्निक कॉलेज का करेंगे शिलान्यास

जयनगर। प्रखंड के गोहाल में लगभग 58 करोड़ से निर्माण होने वाले पॉलिटेक्निक कॉलेज का शिलान्यास सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास के कर कमलों द्वारा आधारशिला रखा जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री आगमन को लेकर रविवार को डीसी रमेश घोलप, एसपी डॉ एम तमिल वाणन तथा विधायक जानकी यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों एवं विधायक ने मुख्यमंत्री आगमन को लेकर रूट चार्ट बनाने के साथ हेलीपैड का भी जायजा लिया। बता दे कि गोहाल मे पॉलिटेक्निक कॉलेज निर्माण को लेकर 25 एकड़ गैरमजरूआ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। उक्त स्थल पर भवन विभाग की ओर से लगभग 58 करोड़ की प्राक्लित राशि से पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण किया जाना है ।मौके पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, एसडीओ विजय बर्मा, एएसपी अजय पाल, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, डीटीओ संतोष सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश रजक, प्रमुख जयप्रकाश राम, बीडीओ अमित कुमार, सीओ विजय हमराज खलको, इंस्पेक्टर विनोद सिंह, थाना प्रभारी सोनी प्रताप,डोमचांच थाना प्रभारी विनोद यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Top