You are here
Home > Jharkhand > पोषण माह(1-30सितंबर) मनाने का लिया गया शपथ, निकाली गई जागरूकता रैली

पोषण माह(1-30सितंबर) मनाने का लिया गया शपथ, निकाली गई जागरूकता रैली

कोडरमा। सितंबर माह को पोषण माह मनाया जाता है। बाल विकास परियोजना अंतर्गत विभिन्न केंद्रों पर पोषण माह मनाने की शपथ ली गई। कोडरमा प्रखंड के अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय के तहत पोषण रैली 1 सितंबर को निकाला गया। जिसकी शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डूंगडुंग के द्वारा किया गया। “सही पोषण देश रोशन” एवं “कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर” नारे के साथ रैली निकाली गई। इस रैली में कुपोषण मुक्त भारत बनाने का निर्णय लिया गया रैली को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा यह समझाया गया कि पोषण माह 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा आप सभी सेविकाए पोषण सखी एवं तेजस्विनी कर्मी अपने अपने क्षेत्र में पोषण से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम करना सुनिश्चित करेंगे। इस रैली में पोषण अभियान के प्रखंड समन्वयक पप्पू कुमार यादव के द्वारा सभी गर्भवती धात्री एवं बच्चों को पोषण के पांच सुत्रों के बारे में अवगत कराया गया । युक्त माह में आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण से संबंधित अलग-अलग गतिविधियां की जाएंगी जैसे कि पोषण श्रृंखला, पोषण रंगोली, सेल्फी दिवस, टीकाकरण दिवस,पी एच आर दिवस इत्यादि मनाए जाएंगे। वहीं परियोजना के द्वारा ग्राम बृंदा पंचायत लरीयाडीह निवासी त्रिलोकी रजक को ट्राई साइकिल वितरण किया गया। इस रैली में निम्न लोगों ने भाग लिया श्रीमती रेखा कुमारी महिला प्रवेक्षिका, सेविका मीरा देवी, रामदुलारी, पूनम,संध्या,वर्षा, पोषण सखी रेखा,उर्मिला,सरिता, राखी, तेजस्विनी प्रखंड कर्मी नवीन कुमार, शादाब यूसुफ, अर्चना, शंकर प्रजापति, तेजस्विनी क्लस्टर कर्मी उषा देवी, गायत्री कुमारी, ममता पंडित, सुलताना प्रवीण, जूली देवी इस्त्यादि मौजूद थे।

Top