You are here
Home > Jharkhand > सीपीएस विद्यालय ने मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स छात्रा कतरुन नादा को किया सम्मानित,राज्य में नौवें और जिला में मिला तीसरा स्थान

सीपीएस विद्यालय ने मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स छात्रा कतरुन नादा को किया सम्मानित,राज्य में नौवें और जिला में मिला तीसरा स्थान



कोडरमा : झुमरीतिलैया असनाबाद स्थित चाइल्ड प्रोग्रेसिव विद्यालय परिवार ने आपने प्रारंभिक अध्ययनरत छात्रा को दसवीं कक्षा जैक बोर्ड परीक्षा में अतिविशिष्ट उपलब्धि जिला कोडरमा में तृतीय स्थान एवं झारखण्ड राज्य में नौवें स्थान प्राप्त करने हेतु किया सम्मानित! कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय संस्थापक ताहिर हुसैन ने तथा संचालन विद्यालय प्राचार्य बेनजीर इफ़त ने किया! सम्मान समारोह में विद्यालय परिवार द्वारा कतरुन नादा के माता पिता को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया वहीं विद्यालय संस्थापक एवं प्रबंधक द्वारा शॉल देखकर उन्हें सम्मानित किया गया और छात्रा कतरुन को विद्यालय कि ओर से अतिविशिष्ट उपलब्धि हेतु प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कि गई! विद्यालय प्रबंधक तौफीक हुसैन ने बताया कतरुन नादा शुरू से ही योग्य और मेहनती छात्रा रही है! इसके वार्षिक परीक्षा परिणामफल बेहतर रहे हैं इन्होंने विद्यालय में अध्ययन करते कई उपलब्धियां हासिल की है!जिसका परिणाम आज हमारे सामने उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कतरुन को भविष्य में आगामी शिक्षा प्राप्ति के लिए किसी भी प्रकार की आवश्यकता होगी विद्यालय परिवार सदैव उसके साथ रहेगा! नादा के माता पिता ने अपने संबोधन में विद्यालय द्वारा पूर्व में दी गई शिक्षा कि सराहना करते हुए हार्दिक धन्यवाद दिया! वही कतरुन ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता,सभी गुरुजनों विशेषकर सीपीएस स्कूल को दिया उन्होंने वर्तमान में विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कहा कठिन मेहनत,लगन व अनुशासन से ही सफलता हासिल होती है आप सभी विद्यार्थी योग्य गुणी और सफल बनने के लिए अत्यधिक परिश्रम करें! कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय पदाधिकारी सह शिक्षक सुमंत कुमार ने किया! कार्यक्रम को सफल बनाने में आर ए शर्मा,गरिमा कुमारी, शिवम कुमार,फिरोज़ अंसारी,रेनू साह,रचना कुमारी,सोफिया परवीन,मुस्कान परवीन,रिंकी देवी,शशि बाला सेठ,शहमिला परवीन,विना गोस्वामी,भोला अंसारी सुनील कुमार,नजमा खातून व विद्यार्थियों ने अहम भूमिका निभाई !

Top