You are here
Home > Jharkhand > योजनाएं नहीं बनी,जिसके कारण लोग मुख्यधारा में शामिल नहीं हो सके-शालिनी

योजनाएं नहीं बनी,जिसके कारण लोग मुख्यधारा में शामिल नहीं हो सके-शालिनी

आजसू प्रत्याशी ने एक दर्जन गांवों का दौरा कर मांगे वोट

कोडरमा। विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने रविवार को ढोढाकोला, चिलंगिया, सपही समेत विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान डोमचांच के फुटलहिया और कुशाहना में आदिवासियों ने अपने पारंपरिक तरीके से उनका भव्य स्वागत किया और इलाके की बेहतरी के लिए बदलाव करने और शालिनी गुप्ता को अपना प्रतिनिधि चुनने का विश्वास दिलाया। इस दौरान आजसू पार्टी प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के कार्य किए जाएंगे। इनके जीवन स्तर में व्यापक सुधार की जरूरत है। इनके लिए मकान, पानी, बिजली जैसे बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन गांव के लोगों का जीवन जंगल पर आधारित है, पर आज तक इन गांवों में बुनियादी सुविधाओं और विकास की योजनाएं नहीं बनी जिसके कारण यहां के लोग मुख्यधारा में शामिल नहीं हो सके हैं। उन्होंने कहा कि अबकी बार पूरे झारखंड में गांव की सरकार बननी है और तब इन इलाकों की भी तस्वीर बदलेगी। इस दौरान शालिनी गुप्ता का आदिवासी नृत्य गीत के माध्यम से स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ महिला नेत्री शांति देवी, मुखिया सिकंदर साव, सरयू सिंह, पंकज साव, प्रमुख सिंह, विक्कू सिन्हा, टारजन, धर्मेंद्र, रंजीत पंडित, प्रदीप पंडित, प्रकाश कुमार, राजू यादव, रंजीत यादव, कारू दास, बालो दास, छोटू सिंह, मो अख्तर, शरीफ अंसारी, आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष राजकुमार मेहता, संजय कुमार, बिरेन्द्र साहू, सुजीत कुमार, अम्बुज मोहन, दीपक गुप्ता, सुशील अग्रवाल, संतोष कुमार, सहदेव यादव समेत कई कार्यकर्ता, समर्थक व स्थानीय लोग मौजूद थे। इसके साथ ही रविवार को कुशहना, कारीपहरी, बेलडीह, चिलंगिया, हरैया, पसिया, नलवा, जामताड़ा, अंबेडकरनगर, चौधरीडीह, पारहो, बेलाटांड़, बघनिया, सिजुआ, नावाडीह, सरकारीटांड, बहादुरपुर, जानपुर, सहरैता आदि गांवों का भी दौरा कर शालिनी गुप्ता ने लोगों से केला चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की।

Top