You are here
Home > Jharkhand > सूरत से लौटा था अशोक,अफ़वाह फैली कोरोना से हुई मौत, मचा अफरा-तफरी

सूरत से लौटा था अशोक,अफ़वाह फैली कोरोना से हुई मौत, मचा अफरा-तफरी

कोडरमा।। सोशल मीडिया के जरिये अफ़वाह और भ्रामक पोस्ट ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। जी हां, कोडरमा में एक झूठी खबर ने स्वास्थ्य महकमा को हैरत में डाल दिया। खबर सुन स्वास्थ्य विभाग भी आनन-फानन में सीएस के नेतृत्व में टीम के साथ जांच करने पहुंची, लेकिन खबर झूठी निकली। मेडिकल टीम ने जांच किया और भ्रम को दूर किया।

दरअसल कोडरमा जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी,जो बीते दिन ही सूरत गुजरात से आया था। शोसल मीडिया में खबर उड़ी की कोरोना से मौत हो गयी। सोशल मीडिया में खबर चलने के बाद प्रशासन हरकत में आई। कोरोना को लेकर जांच पड़ताल किया, लेकिन कोई भी लक्षण की पुष्टि नही हुई। मामला दरअसल बीते दिन सूरत(गुजरात) से अशोक कमर अपने गांव अरैया पहुँचा था। घर पहुंचने के बाद वह गांव के तालाब में नहाने गया। नहाने के दौरान ही वह गहरे पानी मे चला गया। जिससे उसकी मौत डूबने से हो गयी। लेकिन कुछ लोगों ने अफ़वाह फैला दी कि कोरोना के कारण मौत हो गयी।

मेडिकल टीम के जांच के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया। इधर परिजन ने कोरोना से मौत होने की बात को अफवाह बताया और मृतक की मौत की वजह तालाब में डूबने के कारण बताया। वहीं कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप ने धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों से भीड़ इकट्ठा होने वाले कार्यक्रम नही करने और युवाओं को शोसल मीडिया में गलत सूचनाएं नही फैलाने की अपील किया है।

Top