You are here
Home > Jharkhand > पिपराडीह मुखिया धीरज कुमार ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

पिपराडीह मुखिया धीरज कुमार ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

रिपोर्ट-धीरज कुमार

चंदवारा -: सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जहां पुलिस-प्रशासन अपने स्तर से विभिन्न कार्यक्रम चला रहे हैं। वहीं अपने पंचायत की जनता के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर पिपराडीह मुखिया धीरज कुमार ने भी अपने स्तर से जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने 10 फरवरी से 18 फरवरी तक अपने पंचायत क्षेत्र के मोटरसाइकिल चालकों के बीच अनोखे अंदाज में सड़क सुरक्षा के महता को बता रहे हैं। उन्होंने हेलमेट पहनकर चलने वाले मोटरसाइकिल चालकों को पंचायत सचिवालय के समीप रोक कर नगद राशि देकर पुरस्कृत कर रहे हैं। जबकि बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों को रोककर सड़क सुरक्षा से संबंधित बातों को बता रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल चालकों से निवेदन कर हमेशा हेलमेट पहन कर चलने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी अभियान तभी सफल हो पाता है जब हम अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को भली-भांति समझेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर से कई कार्यक्रम चला रहे हैं। लेकिन जब तक आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित नहीं होगी तब तक कोई भी अभियान सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा की हमें भी अपने व अपने परिवार का चिंता होना चाहिए। मौके पर किशोर दास, महेश राणा, संतोष यादव, सुधीर यादव, मनीष यादव सहित कई लोग मौजूद।

Top