You are here
Home > Jharkhand > लोग बनें रहे तमाशबीन, पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल !

लोग बनें रहे तमाशबीन, पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल !

कोडरमा।। तिलैया थाना क्षेत्र के भदानी रोड में घायल युवक तड़पता रहा और चोट से बेसुध सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन किसी ने भी मदद का हांथ नही बढ़ाया। घायल युवक सड़क पर पड़ा रहा,लेकिन पास में ही मेडिकल दुकान चलाने वाले लोग तमाशबीन बने रहे। साथ ही सड़क से गुजरनेवाले लोग भी मदद के लिए आगे नही आए। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद तिलैया पुलिस ने मानवता दिखाते हुए घायल युवक को ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। खाखी वर्दी में रहनेवाले पुलिस का भी दिल होता है। जिसकी तारीफ शहरवासी कर रहें। दरअसल, भदानी रोड सड़क पर आज़ाद मुहल्ला के रहनेवाले रवि सिंह, पिता अशोक सिंह घायल अवस्था मे सड़क पर बेसुध पड़ा था। एक पत्रकार की नजर पड़ी, तो पास में ही शिवगुरु मेडिकल से फर्स्ट एड उपचार करने को कहा, लेकिन मेडिकल दुकान संचालक ने तवज्जों नही दी। पत्रकार ने फ़ोटो खींच कर पत्रकार-पुलिस व्हाट्सएप्प ग्रुप व अन्य ग्रुप में फ़ोटो फॉरवर्ड किया। जिसके बाद तिलैया थाना की पेट्रोलिंग टीम पहुंची। जानकारी के अनुसार तिलैया थाना के एसआई आनंद मोहन ऑन ड्यूटी थे। उन्होंने सड़क पर पड़े घायल को उठाकर, ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस की तत्परता और मानवीय चेहरा का यह भी एक रूप है।जिसकी तारीफ हो रही है।

Top