You are here
Home > Jharkhand > माइक्रो फाइनांस कम्पनियों द्वारा लोन वसूली पर रोक लगाया जाय: संजय पासवान

माइक्रो फाइनांस कम्पनियों द्वारा लोन वसूली पर रोक लगाया जाय: संजय पासवान

कोडरमा – कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश मे लॉक डाउन होने के कारण माइक्रो फाइनांश कम्पनियों द्वारा वसूली जा रही लोन पर रोक लगाया जाय. उक्त मांग सीपीएम राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने किया है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के कारण लोगों की आमदनी पर बुरा असर पड़ा है, घर चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसे कम्पनियों के द्वारा लोन और ईएमआई की वसूली पर रोक लगाया जाना चाहिए। जिलें के ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों के विभिन्न गाँवों कस्बों मे रहने वाली दसियों हजार महिला गरीबी और अपनी जरूरतों के चलते विभिन्न माइक्रो फांइनांस जैसे, उज्जीवन, उत्कर्ष, आशिर्वाद, ग्रामीण कोटा, दादा जी आदि कम्पनियों से बड़े पैमाने पर लोन लिया है. जिसका किस्त की वसूली एजेंटों द्वारा साप्ताहिक, पाक्षिक और मासिक किया जाता है. अब जबकि लॉक डाउन के कारण सारे कारोबार ठप है, लोगों को घरों से नहीं निकलना है, रिक्शा ऑटो चालक, दिहाड़ी व निर्माण मजदूरों आदि की कमाई पूरी तरह से ठप है उनके सामने रोजी रोटी का संकट है ऐसे मे कम्पनियों की लोन वसूली पर पूरी तरह से रोक लगाया जाना चाहिए।

Top