You are here
Home > Jharkhand > पासावा प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से मिले, सौंपा ज्ञापन

पासावा प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से मिले, सौंपा ज्ञापन

कोडरमा/रांची- प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से उनके रांची स्थित आवास में मुलाकात की। उन्होंने श्री मरांडी से निजी विद्यालयों को अविलंब खुलवाने एवं उनसे जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि श्री मरांडी के द्वारा पूर्व में विद्यालयों को खोलने और इन से जुड़ी समस्याओं के लिए पहल की गई थी। आज फिर से इसकी आवश्यकता है। देश के कई राज्यों यहां तक की अपने पड़ोसी राज्य बिहार में भी पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक विद्यालय में विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु विद्यालयों को सुचारू रूप से राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार खोल दिया गया है। परंतु झारखण्ड राज्य में जहां कोरोना कोविड-19 संक्रमण अन्य राज्यों की अपेक्षा न के बराबर है, वहीं राज्य सरकार ने पहले 10वीं और 12वीं और 1 मार्च से केवल आठवीं,नौवीं और ग्यारहवीं की कक्षा को खोलने की अनुमति दी है। जो कि बच्चों के आगामी शैक्षणिक सत्र एवं उनके पठन-पाठन के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है। अन्य राज्यों की तरह झारखण्ड राज्य में भी पासावा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद के मार्गदर्शनानुसार स्कूलों को खुलवाने हेतु एसोसिएशन प्रयासरत है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए प्रथम कक्षा से लेकर सातवीं कक्षा को पूर्ण रूप से संचालित करने हेतु अविलंब राज्य सरकार द्वारा अनुमति प्रदान की जाए। उन्होंने निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक,शिक्षकेतर एवं कर्मचारियों से जुड़े समस्याओं को रखते हुए एसोसिएशन द्वारा किए गए मांगो के समाधान पर शीघ्र ही पहल करने हेतु आग्रह किया।

इस संबंध में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एसोसिएशन के प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन से वार्तालाप करते हुए आश्वासन देते हुए कहा मैंने पूर्व में भी विद्यालयों को खोलने और उनसे जुड़ी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा था और जल्द ही एसोसिएशन द्वारा किए गए मांगों को भी रखुँगा। ज्ञापन सौंपने वालों में पासावा पदाधिकारी दिलीप कुमार यादव एवं दीपक कुमार भी मौजूद थे।

Top