You are here
Home > Jharkhand > डिफेंस फिजिकल सेंटर कोडरमा द्वारा 1600 मीटर दौड़ का आयोजन,पंकज,पप्पू और शत्रुघन बने 3 टॉपर

डिफेंस फिजिकल सेंटर कोडरमा द्वारा 1600 मीटर दौड़ का आयोजन,पंकज,पप्पू और शत्रुघन बने 3 टॉपर

कोडरमा। झुमरीतिलैया के सी.एच.हाई स्कूल खेल मैदान में सोमवार को डिफेंस फिजिकल सेंटर कोडरमा के बैनर तले 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ प्रतियोगिता में जिले भर के लगभग 130 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि जिला फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नवनीत ओझा (बंटी) मौजूद थे। दौड़ में प्रथम स्थान लाने वाले पंकज कुमार , द्वितीय स्थान पप्पू कुमार और तृतीय स्थान लाने वाले शत्रुधन सिंह को ट्रॉफी और मैडल देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नवनीत ओझा ने कहा की डिफेंस फिजिकल सेंटर के द्वारा इस तरह के आयोजन कराने से युवाओं में एक जोश पैदा होता हैं और साथ ही भविष्य में उनके रोजगार में एक अवसर भी पैदा कराता हैं। नवनीत ने कहा की इस सेंटर को संचालन कराने के लिए इसके इंस्ट्रक्टर टेकलाल दास ( करण ) और सोनू कुमार विशेष तौर पर बधाई के पात्र हैं क्यूंकि इनके प्रयास से ही जिले भर के कई लड़के और लड़कियां आर्मी , स्टेट पुलिस , नेवी , एयर फोर्स , एस.एस.सी. जी.डी. आदि जगहों में रोजगार पा सके हैं। उन्होंने कहा की वे बहुत जल्द इस सेंटर के सहयोग हेतु जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मांग करेंगे जिससे जिले के प्रतिभाशाली बच्चें किसी भी खेल सुविधाओं से वंचित ना हो पाएं। मौके पर धीरज कुमार , मो .हुसैन अली . रोहित कुमार रघु , शैलेश कुमार सोलू , नव्या निर्मल नव निर्मल , नाइशा निर्मल आदि मौजूद थे।

Top