You are here
Home > Jharkhand > चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के विद्यार्थियों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के विद्यार्थियों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन



कोडरमा : झुमरीतिलैया असनाबाद स्थित सीपीएस स्कूल के दसवीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चों का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन देकर पुनः परचम लहराया जिसमें 91.07 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आयुष कुमार प्रथम,90.04 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सत्यम कुमार द्वितीय,81.06 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रानी गुप्ता व 81.5 स्नेहा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बने वही विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं तानिया परवीन,अलीजा परवीन,सादिया परवीन,जाफर आलम,गुलनाज परवीन,आकाश शर्मा,सलोनी कुमारी,आमिन सिद्दीकी,कोमल कुमारी, ऋषिका राज, मो•एहतेशाम,साइका नाज,समीरा परवीन,राहुल कुमार,रोहित कुमार,प्रिंस कुमार, निखिल कुमार,निपु कुमारी, सुजल कुमार,साजमा परवीन,शबनम परवीन,शिवानी कुमारी,शिव कुमार गुप्ता,अविनाश कुमार ने अच्छे अंक लाकर प्रथम श्रेणी का स्थान प्राप्त किया !
विद्यालय ट्रस्टी अध्यक्ष ताहिर हुसैन एवं प्राचार्य बेनजीर इफ़त ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दिया! वही विद्यालय प्रबंधक तौफीक हुसैन ने विद्यालय द्वारा शत-प्रतिशत रिजल्ट देने पर सभी छात्र-छात्राओं,शिक्षक- शिक्षिकाओं,अभिभावकों विशेष रुप से बधाई एवं धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कोरोना महामारी के उपरांत उस प्रतिकूल परिस्थितियों में भी कठिन परिश्रम कर विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की जो प्रशंसनीय है और प्रोग्रेसिव विद्यालय परिवार आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
विद्यालय की ओर से- संदीप कुमार,गरिमा कुमारी सुमंत कुमार,राजेश कुमार,आर शर्मा,रेनू साह,शिवम कुमार फिरोज अंसारी,रचना कुमारी,शशि बाला सेठ,सोफिया परवीन,सहमिला परवीन,रिंकी देवी,आमिर अंसारी, मुस्कान परवीन,बीना देवी,जोहरा परवीन ने भी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी !

Top