You are here
Home > Jharkhand > विधि एवं शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में ऑन लाइन पढ़ाई शुरू

विधि एवं शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में ऑन लाइन पढ़ाई शुरू

कोडरमा। झुमरी तिलैया में झारखण्ड एजुकेशनल एवं कल्चरल डेवलमेंट सोसाइटी के अंतर्गत संचालित झारखण्ड विधि महाविद्यालय एवं झारखण्ड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में ऑन लाइन कक्षा शुभारम्भ कर दी गयी है। कक्षा का शुभारंभ संस्था सचिव डॉ डी एन मिश्रा ने छात्र-छात्राओं का ऑन-लाइन विडियों कांफ्रेंस पर स्वागत कर किया और कोरोना जंग में घर पर ही रहने की सलाह दी। शिक्षक प्रशिक्षण में कक्षा का शुभारंभ प्रो॰ (डॉ॰) ए एन पाण्डेय एवं प्राचार्य प्रो॰ (डॉ॰) विद्यानन्द पाण्डेय ने किया। जबकि विधि महाविद्यालय में उप-प्राचार्य प्रो॰ ए के पाण्डेय एवं प्रो॰ अजय भट्टाचार्या ने कक्षा प्रारंभ किया। शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज में कक्षा का संचालन सुश्री सुरभी कुमारी एवं विधि महाविद्यालय में प्रो॰ आर॰ पी॰ दत्त ने किया। सभी छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक ऑन-लाइन कक्षा में भाग ले रहें है। कक्षा का समय प्रातः 11बजे से दोपहर एक बजे तक उसके बाद पप्रश्नकाल चला।

Top