You are here
Home > Jharkhand > THE RVS में ऑनलाइन चित्रकारी प्रतियोगिता,क्लीन अर्थ-ग्रीन अर्थ और कोविड-19 के विषय पर बच्चो ने की चित्रकारी

THE RVS में ऑनलाइन चित्रकारी प्रतियोगिता,क्लीन अर्थ-ग्रीन अर्थ और कोविड-19 के विषय पर बच्चो ने की चित्रकारी

झुमरी तिलैया । द रामेश्वर वैली स्कूल में जूम ऐप के माध्यम से विद्यालय प्रबंधन एवम शिक्षकों ने बच्चों के बीच क्लीन अर्थ ग्रीन अर्थ और कोविड-19 के विषय पर प्रतियोगिता करवाई गई ।जिसमे स्कूल के बच्चों ने समाज को कोविड से बचने के तरीकों को चित्र के माध्यम से दर्शाया साथ ही क्लीन अर्थ ग्रीन अर्थ के तहत लोगों को पर्यावरण के बचाव हेतु लोगो को जागरूक किया। निदेशक प्रवीण कुमार ने जूम एप पर बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि द आरवीएस स्कूल के बच्चों ने पेंटिंग के द्वारा लोगों को एक संदेश देने का काम किया है जो बहुत ही अनोखा है और कोविड के दौर में उपयोगी भी है। उन्होंने कहा कि द रामेश्वर वैली स्कूल जूम ऐप के माध्यम से शिक्षा को एक नया आयाम देते हुए बच्चों के बीच समय समय पर अनेक तरह की प्रतियोगिता करवा कर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है। वहीं प्राचार्य रश्मि बरनवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता 4 ग्रुप में की जा रही है जिसमे विद्यालय के सभी बच्चे भाग ले रहे है और हर ग्रुप से विजेता एवम उपविजेता बच्चे चुने जाएंगे और उनको पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया जाएगा।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिका कोमल,मनाली ,श्रुति, एकता, अनिल,आकाश, अर्चना एवम स्कूल कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार का अहम योगदान रहा।
बच्चो में निपुण, आर्य, सक्षम, इशिक, अन्वी, आराध्या, पुण्य, दीपशिका, साक्षी, श्रेयांश,श्रीनिका,कीर्ति, आर्यन, आदर्श,रोनित , रेयांश, नित्यानंद, ज्योति, प्रशांत, आकांक्षा आदि बच्चों ने भाग लिया। ग्रुप ए कक्षा 2 के मयंक मोदी विजेता एवम कक्षा 1 की हर्षाली कंदवे उपविजेता रही। ग्रुप बी में कक्षा 4 की आराध्या सिंह विजेता एवम कक्षा 3 के अनय तरवे उपविजेता रहे।
ग्रुप सी में कक्षा 6 की अन्वी तरवे विजेता एवम कक्षा 5 के तेजस तिवारी उपविजेता हुए। ग्रुप डी me कक्षा 8 की रिया गुप्ता विजेता एवम कक्षा 7 की साक्षी रानी उपविजेता हुई।
सभी बच्चो की प्रतिभा को विद्यालय प्रबंध खूब सराहा और सभी बच्चो को कोविड में घर पे रहने की बात कही एवम घर पे रहकर ही पढ़ने एवम खेलने की सलाह दी गई।

Top