You are here
Home > Jharkhand > सरकारी जमीन कब्जा और निर्माण कार्य की शिकायत पर ON THE SPOT ACTION,खाता संख्या 17 में निर्माणधीन कार्य पर चला जेसीबी

सरकारी जमीन कब्जा और निर्माण कार्य की शिकायत पर ON THE SPOT ACTION,खाता संख्या 17 में निर्माणधीन कार्य पर चला जेसीबी

कोडरमा। कोडरमा में सरकारी जमीन पर सालों से कब्जा जमाए लोगों के लिए बुरी खबर है। क्योंकि सरकारी महकमा अब सालों से अवैध रूप से झुमरीतिलैया स्थित यदुटांड मौजा के जमीन पर कब्जा जमाये लोगों की जमीन के कागजात खंगाली जा रही। प्रशासन अवैध जमाबंदी को रद्द कर रही है,वहीं अवैध निर्माण कोप ध्वस्त कर सरकार को जमीन सौंपने की तैयारी कर रही है।

दरअसल कोडरमा डीसी रमेश घोलप को जनता दरबार में यदुटांड मौजा में भू माफियाओं द्वारा जमीन की खरीद बिक्री करने और सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य बदस्तूर जारी रहने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के निवारण के लिए कोडरमा डीसी ने यदुटांड मौजा का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएफओ सूरज कुमार, सीओ अशोक राम,झुमरीतिलैया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान डीसी ने हल्का कर्मचारी और अंचल कर्मचारी को जमीन से संबंधित कागजात 2 दिनों में समर्पित करने का निर्देश दिया। वहीं खाता संख्या 17 में रोक के बाबजूद निर्माण कार्य होने को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ व कार्यपालक पदाधिकारी को जेसीबी लगाकर काम बंद कराने और उक्त स्थल को समतलीकरण करने का निर्देश दिया। डीसी के निरीक्षण के बाद से भू माफियाओं में हड़कंप मचा है।

Top