You are here
Home > Jharkhand > डॉ नीरा यादव की मांग पर कोडरमा बाजार,झरीटांड व बंगाईकला में होगा हॉल्ट निर्माण

डॉ नीरा यादव की मांग पर कोडरमा बाजार,झरीटांड व बंगाईकला में होगा हॉल्ट निर्माण

कोडरमा।। कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव की पहल पर रेलवे कोडरमा बाजार, झरीटांड और बंगाईकला में हॉल्ट बनने की विभागीय प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इन तीनो जगह पर हॉल्ट बनना तय है। रेलवे ने हाल्ट निर्माण से संबधित मंडल स्तर पर प्रक्रियाधीन होने की बात कहीं है। बतादें की कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने पूर्व मध्य रेलवे मंडल से जनहित मे हॉल्ट निर्माण समेत कई मांगो से अवगत कराया था। पूर्व रेल मंडल, धनबाद से डॉ नीरा यादव ने बदडीहा में रेक पॉइंट बनाने की मांग भी की थी। जिसपर रेलवे ने पिपराडीह में रैक पॉइंट संचालित होने की जानकारी दी। कोडरमा स्टेशन पर कोलकत्ता और सियालदह राजधानी ठहराव की मांग पर रेलवे ने पत्र संख्या 702/एमपी, एमएलए/ठहराव/08/19 को 2.09.2019 के माध्यम से रेलवे मुख्यालय को प्रेषित करने की बात कही है। बतादें की सांसद व विधायक के क्षेत्र में राजधानी जैसे ट्रेन का ठहराव रेलवे बोर्ड तय करता है। वहीं स्वचालित सीढ़ी की मांग पर रेलवे ने लिखित जबाब में कहा है कि फिलहाल कोडरमा स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी लगाने का कोई प्रस्ताव नही है। साथ ही रेलवे ने कहा है कि कोडरमा स्टेशन पर 2 लिफ्ट संचालित है। जबकि दिव्यांगों व वृद्ध यात्रियों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा होने की बात कही। विधायक डॉ नीरा यादव ने बैट्री चलित व्हीलचेयर की मांग किया था।

Top