You are here
Home > Jharkhand > महायज्ञ व कथा समापन पर दोगोला का आयोजन, बरकट्ठा विधायक ने किया उद्वघाटन

महायज्ञ व कथा समापन पर दोगोला का आयोजन, बरकट्ठा विधायक ने किया उद्वघाटन

चन्दवारा । प्रखंड के पिपराड़ीह पंचायत के गैड़ा गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री सतचण्डी सह पिण्डी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के समापन के उपरांत सोमवार की रात्रि दोगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष निर्मला देवी, प्रमुख लीलावती देवी, जिप सदस्य महादेव राम, मुखिया धीरज कुमार, पंसस किरण कुमारी, वार्ड सदस्य रेखा देवी व मनीता कुमारी मौजूद थे। दोगोला कार्यक्रम बिहार के आरा जिला निवासी गोपाल यादव बनाम झारखंड के धनबाद जिला निवासी शिवशंकर यादव के बीच शानदार तरीके से रात भर चलता रहा और दर्शकों को भक्ति गीतों व मौके पर विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि इस तरह के परंपरागत कार्यक्रमों से क्षेत्र की विरासत को बचाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि दोगोला कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को भक्ति प्रसंग से अवगत होने का मौका मिलता है। कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव ने किया। मौके पर मुखिया महेंद्र यादव, यज्ञ समिति के अध्यक्ष मेघलाल यादव, मुखिया धीरज कुमार, हिरामन यादव, प्रकाश यादव, शिवचरण यादव, रामचंद्र यादव, जितेंद्र राणा, सुभाष यादव, ईश्वर रजक, सुखदेव यादव, निर्मल दास, महेंद्र यादव, अर्जुनचंद्र यादव, भुनेश्वर पंडित, भुनेश्वर रजक, चन्द्रदेव यादव, श्यामसुंदर यादव, राजदेव राणा, भुनेश्वर यादव, मुंशी यादव, सिकन्दर यादव, राजदेव राणा, प्रकाश पंडित, नीरज कुमार, संजय यादव, कृष्णा यादव कई लोग मौजूद थे।

Top