You are here
Home > Jharkhand > पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक हक़, नई पेंशन योजना कर्मचारियों के हित मे नहीं-एनएमओपीएस

पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक हक़, नई पेंशन योजना कर्मचारियों के हित मे नहीं-एनएमओपीएस

कोडरमा। झुमरी तिलैया सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय में एनएमओपीएस के जिला इकाई के बैनर तले जिला कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को जिला संयोजक डॉ वासुदेव राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शनिवार से सभी विभाग के सरकारी कर्मचारियों,पदाधिकारियों को एनएमओपीएस का सदस्यता अभियान चलाकर आंदोलन से जोड़ने का निर्णय लिया गया। जहाँ जिला संयोजक ने अपने संबोधन में कहा कि एनपीएस कर्मचारियों के हित में नहीं है तथा पुरानी पेंशन हमारा संवैधानिक अधिकार है।इस अभियान के तहत एक-एक कर सभी कर्मचारियों को जोड़ेंगे और एनपीएस को तोड़ेंगे। बैठक में जिला कमेटी के सभी सदस्य जिला सहसंयोजक सह कोडरमा पुलिस मेंस के अध्यक्ष सुखदेव शर्मा,राज्य महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षता सुधा शर्मा, कोषाध्यक्ष कपिलदेव यादव, सुरेश कुमार रजक,सुनील कुमार सिन्हा,धनंजय उपाध्याय,गिरिधर प्रसाद सिंह, सुरेश कुशवाहा,अरुण कुमार, महबूब आलम,अनंत कुमार मिश्रा,सचिन कुमार,कृष्णकांत तिवारी,संतोष कुमार और कांति कुमारी उपस्थित थे।

Top