You are here
Home > Koderma > इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग

इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग

कोडरमा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आने वाले विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले में उपलब्ध सभी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के एफएलसी. (फर्स्ट लेवल चेकिंग) का काम समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस में शुरु किया गया। फर्स्ट लेवल चेकिंग के दौरान नोडल पदाधिकारी सुवीर रंजन ईवीएम कोषांग सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। नोडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि ट्रेनिंग एवं जागरुकता हेतु इस्तेमाल होने वाले ईवीएम/वीवीपैट मशीनों का एफएलसी होने के बात प्रशिक्षण कोषांग कोडरमा को सौंपा जायेगा। इसके लिए राजनितिक दलों को भी सूचना दी गयी है। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी शफिक आलम, सीपीआई(एम) रमेश प्रजापति, कांग्रेस के राजू सिंह, भाजपा के नरेंद्र प्रसाद, झाविमो का लखन प्रसाद सिंह, आम आदमी पार्टी के वीणा सिंह, जेडीयू के दीपक यादव मौजूद थे।

2 thoughts on “इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग

  1. Hi Ravi newz,
    My name is Gouri shanker. I am from Nariyahi (Markacho) koderma district but I have always lived in Sikkim, Bangalore and Mumbai. I have very less knowledge about my village and district. Hence i subscribed your channel to see the current need and affairs. I am writing this to appreciate your work and initiative taken to aware the people digitally.. I would definately come to your office when i am there next time in ko derma . thank you

Comments are closed.

Top