You are here
Home > Jharkhand > लापरवाही : 11 हज़ार W बिजली तार की चपेट में आने से चार मवेशी की मौत

लापरवाही : 11 हज़ार W बिजली तार की चपेट में आने से चार मवेशी की मौत

कोडरमा – झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड नंबर 21 में 11000 W तार के गिरने से 4 पशुओं की मौत मौके पर ही हो गयी। 11,हज़ार वॉल्ट से प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने से 2 गाय व 2 बैल की मौत हुई है। बताया जाता है कि 11000 तार काफी जर्जर स्थिति में था । 11000 W तार टूटने के बाद पहले 220 वोल्ट के तार पर गिर कर मवेशी पर जा गिरा जिसके कारण यह हादसा हुआ । वही कई घरों के पंखे, मीटर,बल्ब जल गए। सभी मृत मवेशी मनोज वर्मा पिता बिसुन महतो का है। बताते चले कि इससे पूर्व में भी यहाँ तार टूट कर गिर गया था जिसमे काफी नुकसान हुआ था। जिसपर बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफर हटाने का आश्वासन दिया गया था पर कोई कारवाई नही हो सका। इधर वार्ड 21 के वार्ड पार्षद दिलीप वर्मा ने बताया कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण घटना हुई है। पहले भी इसी प्रकार की घटना हो चुकी है। लेकिन इसके बाबजूद भी विभाग द्वारा कोई भी आवश्यक कदम नही उठाया गया।

Top