You are here
Home > Jharkhand > शहीद निर्मल महतो के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत : राजकुमार

शहीद निर्मल महतो के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत : राजकुमार

कोडरमा : डोमचांच दक्षणी पंचायत भवन मे आज रविवार को शहीद निर्मल महतो का 34 वां शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार मेहता एवं प्रखंड प्रभारी प्रकाश कुमार के नेतृत्व मे सभी लोगो ने मिलकर शहीद निर्मल महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान अध्यक्ष राजकुमार मेहता ने कहा कि निर्मल महतो हमेशा अलग झारखंड के लिए लड़ाई लड़ी। झारखंड के लिए उन्होंने अपना बलिदान भी दिया। इसलिए आज सभी लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। जबकि प्रखंड प्रभारी प्रकाश कुमार ने कहा की सूदखोरों के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले निर्मल दा ने झारखंड अलग राज्य के लिए चलाये गये आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन इनके आक्रामक छवि से काफी प्रभावित थे। कार्यक्रम के तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने बारी बारी से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही उपस्थित सभी लोगो से स्मरण पत्र भी भरवाया गया ताकि सरकार को भेजकर किये गये वादा को पुनः याद दिलाया जा सके। मौके पर आजसू पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज चंद्र नगर महासचिव संतू पांडेय संगठन महासचिव रूपेश कुमार डोमचांच प्रखंड सचिव सिंटू कुमार पप्पू कुमार राजेश दास नुनू बाबू कैलाश दास सुदामा कुमार अजय कुमार दुर्गा कुमार भागी दास के अलावे काफी संख्या में कई लोग मौजूद रहे।

Top