You are here
Home > Jharkhand > नगिनिया गांजा का शहर में है डिमांड,पुड़िया बना होता था हर जगह सप्लाई,भाड़े के कमरा में मिला 25 किलो गांजा

नगिनिया गांजा का शहर में है डिमांड,पुड़िया बना होता था हर जगह सप्लाई,भाड़े के कमरा में मिला 25 किलो गांजा

कोडरमा।। नशा का कारोबार कर मुनाफ़ा कमाकर लाखों करोड़ों कमाई करने के लिए नशे का कारोबारी नए नए तरीकों का ईजाद करते है। ऐसा ही मामला तिलैया थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है। किराया का कमरा लेकर गांजा का कारोबार चलाने वाला, फिलहाल तो पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, लेकिन पुलिस ने उस मकान के किराए में लिए गए कमरा से करीब 25 किलो गांजा बरामद किया है।

दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि सामन्तों काली मंदिर के गली के एक मकान से शहर में गांजा की सप्लाई हो रही है। पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी करने पहुंची, लेकिन कमरे के बाहर ताला लटका था, पुलिस ने शक के आधार पर कमरे की तलाशी ली, जिससे पुलिस ने कमरे में रखे दो बक्सा को बरामद किया,छानबीन में एक बक्सा में 8 पैकेट, जबकि दूसरे बक्सा से 9 पैकेड और 2 बंडल गांजा पुलिस ने बरामद किया। जानकारी के अनुसार शहर में नगिनिया गांजा का खासा डिमांड है,नगिनिया गांजा का कश लगाने वाले पुड़िया की ज्यादा कीमत देते है। पुलिस ने किराए के मकान के एक कमरा से गांजा बरामदगी मामले में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। हालांकि पुलिस ने जिस घर के एक कमरे से गांजा बरामद किया है,वह कमरा भाड़े पर ली गयी थी।पुलिस भाड़ेदार को खोजने में जुटी हुई है। मकान मालिक 80 वर्षीय महिला है,जो सालों से मकान भाड़े पर लगाकर कोडरमा में रहती है। अन्य किरायेदारों से पुलिस पूछताक्ष कर उक्त कमरे का किरायेदार को पकड़ने में जुटी है। साथ ही पुलिस ने देर रात एक अन्य जगह पर भी छापेमारी की है। हालांकि वहां से पुलिस को कुछ भी बरामद नही होने की बात कही जा रही है। छापेमारी के दौरान एसडीपीओ अशोक कुमार,सीओ अनिल कुमार,थाना प्रभारी अजय सिंह, एसआई आनंद कुमार, एसआई लव कुमार समेत पैंथर जवान और पुलिस बल मौजूद थी।

एसडीपीओ अशोक कुमार” ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है, यह मकान 80 वर्षीय महिला का है, जो मकान को किराए में लगाकर कोडरमा में रहती है। जिस कमरा से गांजा बरामदगी हुई है,वहाँ एक सख्स का आना-जाना होता है। मामले का जांच किया जा रहा है।

Top